Bihar Crime: सारण में 10 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, जंगल में फेंकी लाश
Bihar News: मशरक इलाके में स्कूल के पीछे जंगल मे मिला बच्चे का शव, पुलिस की कई टीमें हत्यारे की शिनाख्त में जुटी हैं।
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: सारण के मशरक थाना इलाके में स्कूल (School) के पीछे जंगल (Forest) में 10 वर्ष के बच्चे की लाश (Deadbody) मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या (Murder) की गई है। मृतक सिकटी भिखम गांव निवासी प्रमोद यादव का 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार है। घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुच गई।
पूरे गांव में लोगों की जुबान पर यही सवाल था कि आखिर 10 साल के बच्चे की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। उसकी हत्या क्यों की गई। जंगल में ज़िगर के टुकड़े के शव को देखकर माता पिता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चे के पिता ने लहुलूहान लाश देखी तो पिता तो गम में बेहोश हो गए जिनको ग्रामीण मौका ए वारदात से उठा कर ले गए।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह ऋषभ अपने घर से चाय बिस्कुट खाकर बाहर गया था। गांव के बच्चे सुबह सुबह खेलने गये थे वही पर बच्चों ने ऋषभ का शव देखकर शोर मचाना शुरु कर दिया जिसके बाद कर ग्रामीणों और परिजनों को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
मृतक बच्चा ऋषभ दो भाईयों में बड़ा है और पिता खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक बच्चे पिता ने बताया कि उनके परिवार की किसी से भी कोई दुश्मनी नही है। मशरक थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा ने बताया कि बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT