बिहार में मार्कशीट लेने गई 12वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर चेहरे पर तेजाब डाला
Bihar Purnia crime news : बिहार के पूर्णिया में लड़की का मर्डर. चेहरे पर तेजाब डाला.
ADVERTISEMENT
बिहार से अमित सिंह की रिपोर्ट
Bihar Girl Murder : बिहार के पूर्णिया में एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मर्डर के बाद उस लड़की को चेहरे को तेजाब से जलाया गया. लड़की अपने स्कूल में मार्कशीट लेने गई थी. उसके बाद ही लड़की के साथ ये सनसनीखेज घटना हुई. मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर बहादुर वार्ड नंबर 2 पिपरा का है. जहां मोहम्मद जफीर आलम की बेटी शैयारा खातून 12वीं में सेकेंड डिविजन से पास की थी. इसी साल 10 मई को दिन के 9 बजे अपने घर में स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट लाने की बात कहकर पिपरा के स्कूल के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी.
ADVERTISEMENT
10 के खिलाफ कंप्लेंट दी तो पुलिस ने सिर्फ 5 पर की FIR
Crime News : इसके बाद परिजन उसकी तलाश करते हैं. बहुत ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिलती है तब जाकर परिजन थाने में 10 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध षड्यंत्र कर अपहरण करने का आवेदन देते हैं. परंतु थानेदार आवेदन पर संज्ञान नहीं लेते और कहते हैं इतने लोगों के विरुद्ध आवेदन दोगे तो इस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी. इसमें केवल 5 लोगों का ही नाम दो. बेटी की तलाश में घबराए परिजन 5 लोगों का ही नाम देकर प्राथमिकी दर्ज करवाते हैं और प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि उसकी बेटी को सकुशल बरामद किया जाए.
ADVERTISEMENT
मकई के खेत में मर्डर, चेहरे पर तेजाब डाल पहचान छुपाई
मकई के खेत में छात्रा की हत्या कर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था. इसके बाद उसकी लाश पर बोरे में डाल दिया. एफआईआर दर्ज होने के ठीक एक दिन के बाद 13 मई को मृतिका शैयारा खातून का शव बनमनखी थाना क्षेत्र के ही पिपरा बड़ी नहर फाटक के पास मकई के खेत में मिला. तब जाकर इसकी सूचना बनमनखी थाना को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT