Bihar News : सीतामढ़ी में मंदिर के महंत की चाकू मार हत्या, जमीन विवाद की आशंका
बिहार के सीतामढ़ी में महंत की चाकू मार सनसनीखेज हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका Bihar News : Temple Mahant stabbed to death in Sitamarhi, fear of land dispute
ADVERTISEMENT
सीतामढ़ी से केशव आनंद की रिपोर्ट
Bihar Crime News : बिहार के सीतामढ़ी के एक मंदिर के महंत उमेश दास की हत्या से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि महंत पर चाकू से हमला किया गया था. इस वारदात को 13 फरवरी की रात में ही अंजाम दिया गया. 14 फरवरी की सुबह गांव के लोगों ने देखा तो महंत का शव खून से लथपथ मिला.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
ADVERTISEMENT
Bihar Sitamarhi Murder News : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई गई है. हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. हत्या की ये घटना सीतामढ़ी के परमानंदपुर के दुल्हन पोखर स्थित मठ की है.
बताया जा रहा है कि 20 सालों से जमीन का विवाद चल रहा था. जिसे लेकर इससे पहले भी कई बार विवाद हुआ था. महंत की हत्या के मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में हीरालाल राय, गणेशी राय समेत कई लोगों को आरोपित किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है. मौके पर जांच करने आए के महंत डीएसपी रमाकान्त उपाध्याय ने बताया कि सभी एंगल से हत्या की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT