सुंदरता बनी क़त्ल की वजह : बीवी की खूबसूरती की होती थी तारीफ, शक में पति ने ऐसे मार डाला

ADVERTISEMENT

सुंदरता बनी क़त्ल की वजह : बीवी की खूबसूरती की होती थी तारीफ, शक में पति ने ऐसे मार डाला
social share
google news

Bihar Crime News: हर क़त्ल की कोई ना कोई वजह होती है. लेकिन इस क़त्ल की जो वजह सामने आई वो बेहद ही हैरान करने वाली है. क्योंकि एक लड़की की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी गई क्योंकि वो बेहद ही खूबसूरत थी. उसकी खूबसूरती की लोग चर्चा करते थे. यानी जिस बात को लेकर एक लड़की को खुद पर गुमान होता है वही उसकी मौत की एक दिन वजह बन गई.

उसकी हत्या करने वाला भी और कोई नहीं, बल्कि उसका पति ही निकला. बीवी की खूबसूरती की तारीफ होने की बातें उसे इतनी नागवार गुजरी थीं कि उसने एक बार तो आत्महत्या करने की कोशिश भी कर डाली थी. इसके बाद उसने उस लड़की की आखिरकार हत्या कर डाली जिसके साथ उसने 5 साल पहले शादी की थी.

ऐसे तय हुआ था रिश्ता

ADVERTISEMENT

Murder Mystery : जब रिश्ता तय हुआ था तब ये बताया गया था कि वो गांव की सबसे खूबसूरत लड़की है. शादी के बाद भी उसे परिवार और रिश्तेदार सबसे खूबसूरत कहा करते थे. यहां तक कि जिस गांव की वो लड़की रहने वाली थी, वहां के लोग यही मानते थे कि वो आसपास के इलाके की सबसे खूबसूरत है.

इस बात को लेकर लोग उसके पति की किस्मत को भी सबसे अच्छी बताते थे. लेकिन उसकी खूबसूरती और उसे लेकर लोगों के गढ़े जाने वाले कसीदे ही पति के मन में शक पैदा करने लगी. बस फिर क्या था उसने ऐसी साजिश रच डाली कि जिसका सिर्फ एक ही अंत था. वो था मौत.

ADVERTISEMENT

आखिरकार उस शख्स ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद वो नेपाल भागने की फिराक में थे. नेपाल के बॉर्डर पर पहुंचने ही वाला था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिर उसने जो खुलासा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई.

ADVERTISEMENT

बिहार के गोपालगंज की घटना

Bihar Murder News : ये घटना है बिहार (Bihar) के गोपालगंज (GopalGanj) जिले की. बताया जाता है कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में रहने वाले रूस्तम अली की बेटी गुलबसा ख़ातून (27) की 5 साल पहले शादी हुई थी. ये शादी बिहार के छपरा के पानापुर में रहने वाले सद्दाम हुसैन (34) के साथ हुई थी.

शादी से पहले ही गुलबसा की खूबसूरती के इतनी बातें हुईं थीं कि सद्दाम के घरवाले तुरंत राजी हो गए थे. इन 5 सालों में इस दपंति के दो बच्चे भी हुए. लेकिन इसके बाद भी गुलबसा की लोग तारीफ करते नहीं थकते थे. ये तारीफ दोनों के गांव के लोग भी करते थे.

इसी बात को लेकर सद्दाम के मन में शक पैदा हो गया. इसके अलावा, ज्यादातर समय गुलबसा अपने मायके चली जाती थी. इस वजह से उसके मन में शक और गहरा गया. इसके चलते कई महीने पहले सद्दाम ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. हालांकि, इलाज के बाद वो बच गया था.

झूठ बोलकर बीवी को बुलाया था

Crime News in Hindi : पुलिस की जांच में सामने आया कि पिछले काफी दिनों से गुलबसा अपने मायके में थी. वहीं, सद्दाम कई गाड़ियों का मालिक था और उसे चलवाता था. 20 दिसंबर यानी सोमवार को वो कार लेकर अपने साथी आमिर हुसैन के संग था. बताया जाता है कि उसने ये साजिश रच डाली थी कि किसी बहाने वो गुलबसा को घर से बाहर बुलाएगा और फिर उसकी हत्या करके भाग जाएगा.

उसी साजिश के तहत उसने 20 दिसंबर को गुलबसा को फोन किया था. उसने बताया कि पुलिस ने उसे पिकअप गाड़ी के साथ पकड़ लिया है. इस समय उसके पास ज्यादा पैसे नहीं है. इसलिए वो मीरगंज के बैंक में आकर मेरे खाते में पैसे डाल दे. पति के मुसीबत में होने की बात जानकर गुलबसा तुरंत राजी हो गई. वो पैसों का इंतजाम कर मीरगंज के लिए निकल गई.

रास्ते में ही कार में बैठाया फिर दिया अंजाम

जैसे ही गुलबसा मीरगंज पहुंची वहां पर ही सद्दाम मिल गया. फिर उसने ससुराल ले जाने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया. मीरगंज के ही जीगना मानिकपुर के पास पहुंचने के बाद उसने अपनी बेगम गुलबसा की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को हाइवे के किनारे ही ठिकाने लगा दिया और कार में फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घरवालों को सूचना दी तब पता चला कि फोन कर उसके पति ने ही बुलाया था. इधर, पुलिस ने पति की जानकारी जुटाई तो वो कही नहीं मिला. इस दौरान जांच में पता चला कि उसकी लोकेशन नेपाल की तरफ जाने वाले हाइवे पर है.

कार में मिले थे खून के धब्बे

इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को मोतिहारी और गोपालगंज के बीच डुमरिया पुल पर रोक लिया. इनकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें खून के धब्बे मिले. यानी ये साफ हो गया कि सद्दाम और उसके दोस्त आमिर हुसैन ने कार में ही गुलबसा की गला रेतकर हत्या की थी. इसके बाद हाइवे किनारे फेंक दिया था.

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी सद्दाम ने बताया कि गुलबसा की खूबसूरती के बारे में हर कोई चर्चा करता था. इस वजह से मुझे बहुत जलन होती थी. वो अक्सर मायके चली जाती थी जिस वजह से उसके अवैध संबंध होने का शक पैदा हो गया था. इसलिए उसने उसे रास्ते से ही हमेशा के लिए हटा दिया और हत्या कर डाली.

5 साल पहले जिसका 'मर्डर' हुआ, वो जिंदा लौटा, हत्या के आरोप में बीवी को जाना पड़ा जेल, फिल्मी कहानी की तरह है ये रियल क्राइमइंजीनियर पति ने बीवी के कटे सिर को बैग में रख गहरी खाई में फेंका, दर्जनों क्राइम शो देख रची थी साजिश, 1 फोटो से ऐसे खुला राज़जानलेवा दीवानगी : शादी के सवाल पर प्रेमिका ने कहा तेरी औकात क्या? प्रेमी ने सिर पटककर मार डाला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜