प्रेमी के लिए महिला ने शादी के गहने गिरवी रख दी पति के क़त्ल की सुपारी, ऐसे खुला राज़

ADVERTISEMENT

प्रेमी के लिए महिला ने शादी के गहने गिरवी रख दी पति के क़त्ल की सुपारी, ऐसे खुला राज़
social share
google news

Bihar Murder News : अवैध संबंधों की खातिर एक महिला ने अपने पति के क़त्ल की सुपारी दे दी. जिसके साथ सात जन्मों तक रिश्ता निभाने के फेरे लिए थे उसी की हत्या कराने के लिए शादी में मिले गहनों को ही गिरवी रख दिया.

उन्हीं पैसों से पति की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दे दी. एडवांस में 2 लाख 80 हजार रुपये भी दे दिए. इसके बाद 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर महिला के पति की हत्या कर दी. इस पूरी घटना में पहले पुलिस को किसी और पर शक था. लेकिन जब घटना का खुलासा हुआ तब महिला की असलियत सामने आई.

20 अक्टूबर को हुई थी हत्या

ADVERTISEMENT

Gaya Crime News : ये घटना है बिहार के गया की. यहां के शेरघाटी इलाक में करीब 2 महीने पहले 20 अक्टूबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. मृतक की पहचान तैयब आलम के रूप में हुई थी.

वो रुबी श्रृंगार शॉप में काम करता था. इस घटना को लेकर तैयब आलम की पत्नी अफशां परवीन ने पुलिस में शिकायत की थी. उसने बताया कि जिस शॉप में उसके पति काम करते थे उसी पर उसे शक है. क्योंकि मालिक उसे काफी परेशान करते थे. जिसे लेकर दोनों में कहासुनी होती रहती थी.

ADVERTISEMENT

पत्नी पर ऐसे हुआ शक़

ADVERTISEMENT

इस जानकारी के बाद बिहार की गया पुलिस ने श्रृंगार शॉप मालिक से कड़ी पूछताछ की. इसके अलावा शॉप में काम करने वाले दूसरे लोगों और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन ये जानकर पुलिस हैरान रह गई पत्नी ने जिस मालिक पर शक जताया था उससे तो तैयब की गहरी दोस्ती थी. बल्कि मालिक और तैयब के बीच काफी बेहतर रिश्ते थे. आसपास के लोगों ने भी इसकी पुष्टि की.

इसलिए पुलिस ने अब तैयब की पत्नी की पड़ताल शुरू की. उसके फोन की कॉल डिटेल की जांच की. इस दौरान पता चला कि अफशां परवीन पति के अलावा एक अन्य शख्स जीशान से लंबी बात करती थी. दोनों की बातचीत उस समय ज्यादा होती थी जब पति यानी तैयब घर पर नहीं होता था. इसलिए पुलिस ने अफशां और जीशान दोनों पर नजर रखने लगी.

घटना से कुछ दिन पहले पत्नी ने गिरवी रखे थे गहने

पुलिस की जांच के दौरान ये भी पता चला कि अफशां परवीन ने पति की मौत से कुछ दिन पहले ही अपने गहने गिरवी रखे थे. ये वही कहने थे जो उसे शादी के दौरान मिले थे. ये भी पता चला कि ये गहनों के बदले उसने 80 हजार रुपये मिले थे. लेकिन ये पैसे किसी की उधारी चुकाने के लिए नहीं निकाले थे. ऐसे में सवाल था कि आखिर उसने ये पैसे क्यों लिए थे?

इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तब चौंकाने वाली बात सामने आई. दरअसल, अफशां परवीन और उसके प्रेमी जीशान में अवैध संबंध थे. अब दोनों एक साथ रहना चाहते थे. लेकिन पति तैयब रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसे राश्ते से हटाने के लिए दोनों ने हत्या करने की साजिश रच डाली.

पुराने क्रिमिनल को दी थी हत्या की सुपारी

इस घटना को लेकर गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को तैयब आलम की गोली मार कर हुई हत्या का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी. जांच के दौरान टीम को महिला की गतिविधियों पर शक हुआ. इसके बाद उसके अवैध संबंधों की जानकारी हई.

छानबीन में पता चला कि अफशां परवीन ने अपने कुछ गहने गिरवी रख कर 80 हजार रुपये लिए थे. इसके बाद दोनों ने मिलकर आरिफ के जरिए सुपारी किलर पंकज पासवान, फोटो खान और छोटू यादव से मुलाकात की. इन तीनों से अफशां और उसके प्रेमी ने हत्या के लिए 3 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. उसी के बाद 20 अक्टूबर को तीनों बदमाशों ने तैयब खान की हत्या कर दी थी.

एसएसपी ने बताया कि अभी तक की पड़ताल के बाद आरोपी सुपारी किलर फोटो खान, पंकज पासवान के अलावा जीशान और इसकी प्रेमिका अफशां परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों के पास दो देसी कट्‌टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

एसएसपी के मुताबिक, फोटो खान और पंकज पासवान का आपराधिक इतिहास भी है. फोटो खान के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं जबकि पकंज पासवान पर 3 मामले हैं. पुलिस अभी आरोपी छोटू यादव की तलाश कर रही है.

बेवफा निकला प्रेमी तो इस शादीशुदा महिला ने दी 4 लाख की सुपारी, क़त्ल से पहले ऐसे हुई अरेस्टमिसेज बिहार की रनरअप मॉडल मोना राय की हत्या के लिए एक महिला ने दी थी 5 लाख रुपये की सुपारी, वजह बेहद चौंकाने वालीवॉट्सऐप से सुपारी, जेल से मर्डर, और कबूलनामा फेसबुक पर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜