बिहार में पत्रकार अविनाश झा मर्डर केस : पुलिस का दावा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

ADVERTISEMENT

बिहार में पत्रकार अविनाश झा मर्डर केस : पुलिस का दावा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
social share
google news

मधुबनी, 17 नवंबर (भाषा) बिहार के मधुबनी जिला पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश झा ऊर्फ बुद्धिनाथ झा का अपहरण और उनकी हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गयी।

बेनीपट्टी पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी और हत्याकांड का खुलासा होने का दावा करते हुए कहा कि जांच और गिरफ्तारी के बाद इस मामले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का पहलू सामने आया है।

हालांकि मृतक के परिवार वालों ने पुलिस की कहानी मानने से इंकार करते हुए आरोप लगाया कि बुद्धनाथ की हत्या करने वाले ‘‘मेडिकल माफिया’’ को बचाने के लिए अपराध में शामिल असली दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर इसे अब प्रेम प्रसंग बता रही है।

ADVERTISEMENT

सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले एक महिला पूर्णकला देवी की गिरफ्तारी की गई, उसके बाद रौशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला से पवन एक तरफा प्रेम करता था जबकि बुद्धिनाथ झा के साथ महिला ने प्रेम की बात स्वीकारी है। सिंह ने बताया कि पवन नहीं चाहता था कि बुद्धिनाथ झा और पूर्णकला आपस में बात करें। पवन पूर्णकला पर बुद्धीनाथ से बात नहीं करने का दबाव डालता था।

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि पवन और रौशन ने त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर बुद्धिनाथ की हत्या कर दी थी।

ADVERTISEMENT

इसबीच पुलिस बुद्धिनाथ के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप कि उक्त क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम और अस्पताल करने वालों ने उनकी हत्या की, की भी जांच कर रही है।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने अपनी ऑनलाइन समाचार रिपोर्टों में कई ‘‘फर्जी’’ नर्सिंग होम और अस्पतालों के बारे में जानकारी का खुलासा किया था।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम और सूचना का अधिकार अधिनियम का उपयोग करते हुए बुद्धिनाथ झा ने इस साल फरवरी में बेनीपट्टी और ढकजरी में 19 अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करवाया था।

गौरतलब है कि 9 नवंबर से लापता बुद्धिनाथ झा का शव पुलिस ने 12 नवंबर को सड़क किनारे से बरामद किया था।

मधुबनी के पत्रकार पर सस्पेंस बरकरार, कौन सा खुलासा करने वाले थे ? पहले ही हुई हत्या अस्पतालों की धांधली उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या, जिंदा फूका

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜