वो ख़ुद नहीं बता पाई कि उसका क़ातिल कौन है?..पटना की मॉडल मोना के क़त्ल की कहानी

ADVERTISEMENT

वो ख़ुद नहीं बता पाई कि उसका क़ातिल कौन है?..पटना की मॉडल मोना के क़त्ल की कहानी
social share
google news

Bihar Patna Model Mona Rai Murder Case : बिहार की राजधानी पटना में एक उभरती मॉडल मोना राय (Model Mona Rai) का क़त्ल. क़ातिल बाइक पर सवार होकर आए थे और उनके घर के ठीक बाहर गोली मार दी थी. ये घटना 12 अक्टूबर की रात करीब 9:25 बजे हुई थी. गोली मॉडल के कमर वाले हिस्से में लगी. ये सबकुछ मॉडल की बेटी की आंखों के सामने हुआ.

वो चीखने लगी. शोर मचाने लगी. घर और पड़ोस से लोग बाहर निकल आए. तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे. गोली लगने से वो युवती कराह रही थीं. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. आखिर 5 दिनों बाद 17 अक्टूबर को वो दम तोड़ देती हैं. लेकिन इस दौरान हत्या को लेकर वो किसी पर शक़ भी नहीं जताती हैं. पर पुलिस को तो अपना काम करना था. क़ातिल का पता लगाना था. पुलिस पड़ताल शुरू करती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜