Bihar Blast News : लखीसराय में फटे 3 देसी बम, 3 बच्चों समेत 7 घायल, ऐसे हुआ था धमाका

ADVERTISEMENT

Bihar Blast News : लखीसराय में फटे 3 देसी बम, 3 बच्चों समेत 7 घायल, ऐसे हुआ था धमाका
social share
google news

Bihar Desi Bomb Blast News : बिहार के लखीसराय में एक के बाद एक तीन बम फटने से पूरे इलाके में दहशत मच गई. इन धमाकों में 3 बच्चे से 7 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बम फटने की ये घटना एक निर्माणाधीन मकान में हुई. उस समय इस जगह पर बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान ईंट से दबी एक बोरी मिली थी. उसी बोरी में देसी बम रखे थे. अब बच्चे इसे मामूली पटाखा समझकर खेलने लगे तभी पहले एक बम में धमाका हुआ. उसके बाद दूसरे और तीसरे बम में भी ब्लास्ट हो गया.

धमाका इतना तेज की 10 मीटर दूर की दीवार भी ढह गई

घायलों में तीन बच्चे, एक लड़की, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना जबर्दस्त हुआ था कि 10 मीटर दूर वाली ईंट की दीवार भी भरभराकर गिर गई.

ADVERTISEMENT

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर आकर जांच में जुट गए. घायलों में एक बच्चे सोनू कुमार और महिला सुंदरी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.

ऐसे हुआ ब्लास्ट, जांच शुरू

ये सनसनीखेज घटना लखीसराय के पिपरिया थाना एरिया के वलिपुर गांव का है. यहां के एसपी सुशील कुमार ने मीडिया को बताया कि जिन बम में धमाके हुए वो रस्सी से बांधे गए देसी बम थे. जहां धमाके हुए वो वलीपुर गांव के शंकर रजक का एक निर्माणाधीन मकान है.

ADVERTISEMENT

वहां पर 28 मार्च की सुबह 10 बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान बच्चों को बोरे से बना एक झोला मिल जिसे बच्चों ने उठा लिया. उसी झोले में बम रखे थे जिन्हें वहां पर छुपाया गया था. बच्चों ने बम निकालकर खेलना शुरू कर दिया तभी धमाके हुए. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

घायलों में दिलखुश कुमार (8), मंजू देवी (55), अनीता कुमारी (18), सुंदरी देवी (30), मनी देवी (60), बबलू कुमार (10) और सोनू कुमार (12) शामिल हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜