पति की हत्या कर आंगन में शव दफनाया, ऊपर से फूल लगाया, 4 महीने पहले लव मैरिज, फिर पुराने प्रेमी संग मिल की हत्या

ADVERTISEMENT

पति की हत्या कर आंगन में शव दफनाया, ऊपर से फूल लगाया, 4 महीने पहले लव मैरिज, फिर पुराने प्रेमी संग ...
Murder in Love Marriage : मरने वाला युवक मिथुन गिरी और आरोपी पत्नी नेहा
social share
google news

Bihar Love Marriage Murder : 6 महीने का प्यार. 4 महीने की शादी. फिर पुराने अवैध संबंध में बीवी का कातिल बनना. पति का ससुराल में कत्ल. घर के आंगन में ही कब्र खोदना. नमक डालकर लाश को ठिकाने लगाना. फिर लाश के ऊपर फूल लगा देना. ये सनसनीखेज घटना है बिहार के भोजपुर जिले की. लड़के के परिवार ने पुलिस को सूचना दी तो घर के आंगन में खुदाई कर दफनाई लाश को निकाला गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

शिमला में मुलाकात 2 महीने बाद की लव मैरिज

Murder Mystery : ये सनसनीखेज घटना भोजपुर जिले के तरारी थाना एरिया में हुई. मरने वाले युवक मिथुन गिरी है. उम्र करीब 24 साल. वो पेशे से ड्राइवर था. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गाड़ी चलाता था. वो 6 महीने पहले ट्रक लेकर शिमला गया था. वहां एक शख्स के साथ काम करता था. वो अपने घर ले गया जहां उसकी साली नेहा भी रहती थी. नेहा से मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया. नेहा भोजपुर के तरारी थाना एरिया की रहने वाली है. इसके पास के ही गांव का मिथुन गिरी भी था. दोनों के प्यार को देखकर नेहा के जीजा ने दोनों की 4 महीने पहले ही शादी करा दी. इसके बाद से दोनों साथ रहने लगे थे.

Murder in Love Marriage : मरने वाला युवक मिथुन गिरी

2 दिन पहले ही ससुराल आया और हो गई मौत

Crime Thriller News : मिथुन गिरि के पिता कमलेश गिरि ने पुलिस को बताया कि वो दो दिन पहले ही अपने ससुराल में गया था. पत्नी नेहा पहले से अपने मायके आ गई थी. पिता का दावा है कि ससुराल में आने के बाद मिथुन की पत्नी नेहा ने अपने पुराने प्रेमी झोलाछाप डॉक्टर व अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या का अंजाम दिया. क्योंकि मिथुन की मौत के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो पाया तब उसके ससुराल आए तो घर के आंगन में नई-नई खुदाई और उसके ऊपर पौधे व फूल लगाने को देखकर शक हुआ. इसलिए पुलिस को सूचना दी गई. खुदाई करने पर पता चला कि उसी में मेरे बेटे मिथुन की लाश दफनाई गई है. बकायादा लाश से जल्दी बदबू ना आए इसलिए खूब नमक भी डाला गया था. 

ADVERTISEMENT

Murder in Love Marriage : पति की मौत की आरोपी पत्नी नेहा

झोलाछाप डॉक्टर प्रेमी के साथ मिलकर किया गया कत्ल

Crime Story : मृतक के परिवार का दावा है कि नेहा का शादी से पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से उसे शिमला भेजा गया था. वहां मजबूरी में उसने शादी कर ली लेकिन प्यार उसी पुराने झोलाछाप डॉक्टर से था. उसी के साथ मिलकर उसने पहले भी हत्या की साजिश रची थी लेकिन सफल नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार उसी प्रेमी बबलू पासवान और अपने भाई के साथ मिलकर फांसी लगाकर मिथुन गिरी की पहले हत्या की गई और फिर दफना दिया गया. 

आरोपी पत्नी का दावा, पति ने किया सुसाइड, घबराकर लाश दफना दी थी

उधर, पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी नेहा ने दावा किया कि उसके पति ने ससुराल में आकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने फांसी लगा ली थी. उनकी मौत से घबराकर परिवार के लोगों ने उनकी लाश को आंगन में ही दफना दिया था. जिससे किसी को शक नहीं हो. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜