बंगाल में फिर खूनी हिंसा : TMC नेता की बम मार हुई हत्या, भीड़ ने 10 लोगों को जिंदा जला दिया
बंगाल में TMC नेता की बम मारकर हत्या, भड़की हिंसा में कई घरों में लगाई आग, 10 जिंदा जले, Read more crime news in Hindi, crime story and video on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी (TMC) नेता की हत्या के बाद जबर्दस्त हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई. आग लगाने के दौरान घरों को बाहर से बंद कर दिया गया. जिससे अब तक 10 लोगों के जिंदा जलकर मौत होने की खबर है. इममें भी एक ही परिवार के 7 लोगों के जले हुए शव निकाले गए हैं.
West Bengal Violence News : ये हिंसा वेस्ट बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में भड़की. बताया जा रहा है कि टीएमसी के उपप्रधान के मर्डर का बदला लेने के लिए इस हिंसा को भड़काया जा रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन अभी हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है. ये हिंसा सोमवार देर रात यानी 21 मार्च की रात से भड़की.
बता दें कि 21 मार्च की रात में बम फेंककर पंचायत नेता भादू शेख की हत्या हुई थी. ये टीएमसी से जुड़े हुए नेता थे. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में गुस्सा भ़ड़क गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.
ADVERTISEMENT