बंगाल: तेज रफ्तार कार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 3 घायल

ADVERTISEMENT

बंगाल: तेज रफ्तार कार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 3 घायल
Crime : सांकेतिक फोटो
social share
google news

West Bengal (PTI News) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े पुलिस के गश्ती वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे एक उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के बगनान थाना क्षेत्र के बरुंडा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई। अधिकारी ने बताया कि हावड़ा शहर की ओर जा रहे एक वाहन ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गश्ती वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि गश्ती वैन में मौजूद लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उप-निरीक्षक सुजॉय दास (45) और होम गार्ड पलाश सामंता (31) को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया, शेष तीन पुलिसकर्मियों की पहचान चालक अबू बकर (28), होम गार्ड सुखदेब विश्वास (25) और आलोक बार (26) के रूप में हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और वे फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) सिद्धि नाथ गुप्ता ने हावड़ा (देहात) पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के साथ घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜