अफगानिस्तान में तालिबान में शामिल होने जा रहे हैं बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ाया बीएसएफ का सिरदर्द

ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान में तालिबान में शामिल होने जा रहे हैं बांग्लादेशीभारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ाया बीएस...
social share
google news

कोलकाता से संवाददाता अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट

बीएसएफ दक्षिण सीमांत के डीआईजी एस एस गुलेरिया ने बताया कि भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है। हालांकि अब तक ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जब से बांग्लादेश के उच्चाधिकारियों से इस आशंका की जानकारी मिली है तभी से बीएसएफ अलर्ट हो चुकी है।

इससे पहले ढाका के पुलिस कमिश्नर शफीकुल इस्लाम ने कहा था कि कुछ उत्साही युवक इसी बीच भारत होकर अफगानिस्तान के लिए निकल चुके हैं। इनमे से कुछ को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में भी लिया है। लेकिन शाफिकुल ने हिरासत में लिए गए युवकों की संख्या नहीं बताई है।

ADVERTISEMENT

लेकिन बांग्लादेश पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक ऐसा प्रचारित किया जा रहा है की तालिबान अभी सबसे शक्तिशाली है क्योंकि तालिबान ने 20 साल बाद अति शक्तिशाली अमेरिका को परास्त किया है। इसी प्रचार से उत्साहित होकर कई बांग्लादेशी आतंकी संगठन और कुछ जिहादी मानसिकता वाले युवक तालिबान ज्वाइन करना चाह रहे हैं।

वहीं बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह अफगानिस्तान के हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है। दरअसल 20 साल पहले भी जब अफगानिस्तान में तालिबान ने ज़ोर पकड़ा था तब भी बांग्लादेश से बहुत युवक तालिबान से जुड़ने के लिए गए थे। इस बार भी तालिबान के उनसे जुड़ने के आह्वान के बाद बांग्लादेश में कई जिहादी मानसिकता वाले युवकों में तालिबानी लड़ाके बनने का ख्वाब सिर चढ़ कर बोल रहा है।

ADVERTISEMENT

नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि भारत में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट और वीज़ा बनवाना आसान है ऐसे में बहुत सारे बांग्लादेशी युवक भारत के जरिए अफगानिस्तान जाने की योजना बना चुके हैं।

ADVERTISEMENT

असल में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा पर काफी जगह ऐसी हैं जहां कंटीले तार नहीं हैं और दोनों देशों के बीच नदी है ऐसे में रात के अंधेरे में नदी पार कर घुसपैठिए भारत में आते रहे हैं। यहां पहुंच कर फर्जी दस्तावेज बनाने के बहुत सारे मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अफगानिस्तान में तालिबान का शासन स्थापित होते ही बांग्लादेश में आशंकाएं बढ़ गई हैं।

बांग्लादेश में पहले भी आतंक की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कई आतंकी हमले भी हुए हैं जिसमें वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है। बांग्लादेश में कई कट्टरपंथी संगठन हैं जो इस्लमाम के नाम पर वहां के युवाओं के दिलोदिमाग में जहर घोलने का काम कर रहे हैं।

ऐसे में अगर बांग्लादेशी युवा अफगानिस्तान पहुंचकर तालिबान के शागिर्द बनते हैं तो बांग्लादेश में भी आतंकी घटनाओं में बढ़त हो सकती है। यही वजह है कि बांग्लादेश सरकार ऐसी सोच रखने वाले लोगों पर नजर रखी हुई है।

खाना अच्छा नहीं बना तो तालिबान ने महिला को ज़िंदा जलाया,बक्सों में छिपाकर बेची जा रही हैं अफगानी महिलाएं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜