बदायूं : स्कूल वैन की कैंटर और रोडवेज बस से भीषण टक्कर : 2 बच्चों समेत 3 की मौत, 6 घायल

ADVERTISEMENT

बदायूं : स्कूल वैन की कैंटर और रोडवेज बस से भीषण टक्कर : 2 बच्चों समेत 3 की मौत, 6 घायल
Badaun news : सांकेतिक फोटो
social share
google news

UP News : बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में मंगलवार को बरेली-मथुरा मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक वैन की एक कैंटर (मिनी ट्रक) और रोडवेज बस से हुई टक्कर में दो बच्चों और वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बुटला दौलतपुर गांव में स्थित एक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक प्राइवेट वैन की सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर एक कैंटर से टक्कर हो गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस भी वैन से टकरा गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में वैन चालक उमेश (30), उसके दो साल के बच्चे और छह वर्ष के एक छात्र की मृत्यु हो गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना में गम्भीर रूप से घायल छह बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कर दिया गया है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜