रूस-यूक्रेन जंग में जन्मी ये बच्ची, अब पूरी दुनिया ने इस वजह से युद्ध ख़त्म करने की लगाई उम्मीद

ADVERTISEMENT

रूस-यूक्रेन जंग में जन्मी ये बच्ची, अब पूरी दुनिया ने इस वजह से युद्ध ख़त्म करने की लगाई उम्मीद
social share
google news

Russian Ukraine War Baby Mia News : रूस-यूक्रेन युद्ध में कुछ घंटे की जन्मी बच्ची से जंग को रोकने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल, इस बच्ची का जन्म भारी तबाही के बीच यूक्रेन के एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के शेल्टर में हुई.

वहां प्रेग्नेंट महिला को जब काफी दर्द उठा तो वहीं पर डॉक्टरों को बुलाकर इलाज शुरू किया गया. वहीं पर बच्ची ने जन्म लिया. इस बच्ची का नाम मिया (Mia) रखा गया है. मिया का मतलब मारिया यानी प्यारी से है.

युद्ध में उम्मीद की किरण बनी मिया

अब इस प्यारी बच्ची की फोटो को यूक्रेन की एक महिला पॉलिटिशयन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्यारी सी मासूम बच्ची की फोटो शेयर होने के बाद अब लोग लिख रहे हैं कि ये बच्ची इस ख़ौफ़नाक युद्ध में उम्मीद की किरण है. सोशल मीडिया पर यूक्रेन और दूसरे देशों के लोग लिख रहे हैं कि शायद बेटी मिया (Mia) के भाग्य से युद्ध थम जाए..

ADVERTISEMENT

फेसबुक पर इन फोटो को यूक्रेन की पॉलिटिशियन हना होप्को (Hannah Hopko) ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि वो बच्चे की मां से परमिशन लेकर फोटो शेयर कर रहीं हैं. उन्होंने लिखा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में भारी बमबारी के बीच मिया ने शेल्टर में जन्म लिया.

बच्ची और मां दोनों सेफ

रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची और मां दोनों सेफ हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 फरवरी शुक्रवार रात करीब 8 बजे 23 वर्षीय महिला को लेबर पेन होने लगा. वो दर्द से चीखने लगी तब महिला पुलिस अधिकारी ने तुरंत कुछ मेडिकल स्टाफ की मदद से वहीं पर घेरा बनवाया और फिर डिलीवरी कराई गई.

ADVERTISEMENT

शेल्टर में जन्म के बाद दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल में शिफ्ट किया गया. दोनों को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाने के लिए शेल्टर में लोग दुआ कर रहे थे. लोगों ने ये भी कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में हमला कर लोगों की जान ले रहे हैं तो वहीं हमलोग मानवता को जिंदा बचाने की दुआ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜