पंजशीर पर जीत की झूठी ख़बर पर तालिबान का जश्न, जश्न में फायरिंग के दौरान मारे गए 17, 41 हुए घायल
At least 17 killed in celebratory gunfire in Kabul
ADVERTISEMENT
दरअसल शुक्रवार शाम को ही ये अफवाह फैलना शुरु हो गई थी कि पंजशीर पर तालिबान आतंकियों का कब्जा हो गया है और अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और अहमद शाह मसूद का बेटा अहमद मसूद पंजशीर छोड़कर भाग गए हैं।
बस अफवाह फैली और इससे सुनने के बाद तालिबानी आतंकियों ने काबुल में जश्न मनाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 41 लोग घायल हो गए। खबर ये भी है कि नंगरहार में भी तालिबान की फायरिंग में 14 लोग घायल हुए हैं।
इस बात की पुष्टि नंगरहार के अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों ने भी की है। दुनिया के सामने खुद को बदला हुआ बता रहे तालिबानी नेताओं को जब अपने कारिंदों की करतूत की खबर लगी तो तालिबान के प्रवक्ता जेबुल्लाह मुजाहिद ने टिव्टर पर अपना पैगाम लिख डाला।
ADVERTISEMENT
“ हवा में गोलियां चलाना बंद करो और ऊपर वाले का शुक्रिया करो, जो हथियार और गोलियां तुम्हें मिली हैं वो जनता की प्रॉपर्टी है, किसी को इसको यूं ही बेकार करने का अधिकार नहीं है, गोलियां आम शहरियों को भी लग सकती हैं, फालतू में फायरिंग ना की जाए ”
जेबुल्लाह मुजाहिद, प्रवक्ता, तालिबान
ADVERTISEMENT
दूसरी ओर पंजशीर घाटी में तालिबान से लोहा ले रहे अमरुल्ला सालेह ने इस बात की तस्दीक करी कि तालिबान ने उन पर हमला कर दिया है और ये बुरा वक्त है। सालेह ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि हम तालिबान का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे।
ADVERTISEMENT
A video message sent to us @BBCWorld from one of the leaders of the anti-Taliban resistance, fmr VP @AmrullahSaleh2 who says they're under attack from terrorists and points the finger of blame at Pakistan. Pakistan of course deny they support Taliban forces #Panjshir #Afghanistan pic.twitter.com/w3e6GnrRXi
— Yalda Hakim (@BBCYaldaHakim) September 3, 2021
तालिबान और पंजशीर में तालिबानी विरोधी सेना पर्यन जिले को लेकर अलग-अलग कब्जे के दावे कर रहे हैं हालांकि इस जिले पर तालिबान और विरोधी सेनाएं कई बार कब्जा कर चुकी हैं।
पंजशीर घाटी को लेकर तालिबान और विरोधी सेना में खूनी झड़पें हो रही हैं। हालांकि दोनों अपनी जीत का दावा सोशल मीडिया से कर रहे हैं लेकिन धरातल पर क्या स्थिति है इसका पता किसी को नहीं है।
तालिबान राज में बेटियों को दूसरे देश में भेजने के लिए एयरपोर्ट पर मजबूरी में लड़कियों की कराई शादीESCAPE FROM TALIBAN जब भारत की बेटी ने उतारा तालिबान को मौत के घाट AFGHANISTAN: TALIBAN ने कॉमेडियन नज़र मोहम्मद को घर से बाहर खींचकर निकाला और फिर ऐसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दियामहिलाओं के लिए नर्क बना तालिबान, इन लड़कों के लिए कैसे खोलेगा स्वर्ग के दरवाज़े?ADVERTISEMENT