Asaduddin Owaisi : काफिले पर हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी को मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

ADVERTISEMENT

Asaduddin Owaisi : काफिले पर हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी को मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी
social share
google news

छिजारसी टोल गेट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के 24 घंटे के अंदर ही गृह मंत्रालय ने ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए उनको Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से ये फैसला ओवैसी के सुरक्षा हालात को देखते हुए किया गया। आपको बता दें कि Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा सीआरपीएफ की तरफ से सुनिश्चित की जाएगी। माना जा रहा है कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज 3:30 बजे स्पीकर से मिल सकते हैं, और लोकसभा में भी आज ओवैसी अपने ऊपर हमले का मसला उठाएंगे।

आपको बता दें कि गुरुवार को छिजारसी टोल गेट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था, हालांकि 12 घंटे से कम वक्त में ही पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हथियार समेत आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और इस हमले की जांच चल रही है। यूपी में चुनाव को देखते हुए ये हमला बीजेपी को भारी पड़ सकता है क्योंकि योगी सरकार ज़्यादातर कानून व्यवस्था के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है। लिहाज़ा गृह मंत्रालय ने इस मामले में फैसला लेते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मुहैय्या करा दी है।

आपको बता दें कि ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद कर ली है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इसी से ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की थी। ओवैसी के काफिले पर 4 राउंड फायरिंग करने वाले सचिन और शुभम के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜