बड़ा खुलासा : ओवैसी की रेकी कर 3-4 बार हमले की हुई थी कोशिश, सेल्फी लेने वालों ने ऐसे बचाई थी जान

ADVERTISEMENT

बड़ा खुलासा : ओवैसी की रेकी कर 3-4 बार हमले की हुई थी कोशिश, सेल्फी लेने वालों ने ऐसे बचाई थी जान
social share
google news

Asaduddin Owaisi Attack Update News : सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हाल में हुआ हमले की साजिश कई महीने पहले ही रची गई थी. दोनों हमलावर पिछले कई महीने से रेकी कर रहे थे. 3 से 4 बार हमला करने का प्रयास भी कर चुके हैं.

एक बार तो एक हमलावर रैली में ओवैसी के काफी करीब पहुंच चुका था. लेकिन कुछ लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में हमलवार को पीछे धकेल दिया था. इसलिए हमला नहीं हो सकता था.

सितंबर में भी बड़े हमले की फिराक में थे दोनों आरोपी

Asaduddin Owaisi Attack News : ये सनसनीखेज खुलासे दोनों हमलावरों में से मुख्य आरोपी सचिन शर्मा से पूछताछ में सामने आए हैं. ये बात भी सामने आई कि इससे बड़ा हमला करने की उनकी साजिश थी. जिसे अब से कई महीने पहले सितंबर 2021 में ही अंजाम देना तय था. उसे पूरा करने के लिए यूपी के संभल में दिन और तारीख भी तय कर ली गई थी. लेकिन हमलावर उसे अंजाम नहीं दे सके थे.

ADVERTISEMENT

बता दें कि इससे पहले, ओवैसी पर हुए हमले को लेकर दो आरोपियों सचिन शर्मा और शुभम को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यूपी पुलिस अब और खुलासे और जानकारी लेने के लिए दोनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

3 जनवरी को हुआ था हापुड़ में हमला

गुरुवार को हापुड़ के छिजारसी टोल पर असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस हमले को अंजाम देने में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया उन्हें मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव राधना से खरीदा गया था.

ADVERTISEMENT

मुख्य आरोपी सचिन शर्मा के पास से 9 एमएम की पिस्टल और 3 खोखे मिले हैं. वहीं, शुभम के कब्जे से 32 बोर का रिवॉल्वर और एक खोखा मिला है. इनसे पूछताछ में अभी तय ये पता चला है कि इस हमले में किसी अन्य साजिशकर्ता की भूमिका नहीं है. हालांकि, पुलिस इसके अलावा भी अन्य एंगल से जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

हमले के मुख्य आरोपी का कबूलनामा

मुख्य आरोपी सचिन शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वो पहले ओवैसी पर हमले के लिए 3-4 बार कोशिश कर चुका है. इसे अंजाम देने के लिए वो बाकयदा रेकी करता था. इसलिए वो कई बार ओवैसी की रैलियों में भी गया था.

भीड़ के बीच उनके पास भी पहुंच गया था लेकिन उसे मौका नहीं मिल पाया था. सचिन शर्मा ने ये भी खुलासा किया है कि सितंबर 2021 में संभल में हुई एक रैली के दौरान भी ओवैसी के काफी करीब तक पहुंच गया था.

उसने वहां पिस्टल भी निकाली लेकिन वहां मौजूद लोगों ने फोटो खींचने के चक्कर में उसे धक्का देकर पीछे कर दिया था. इसलिए वो असफल हो गया था. हापुड़ छिजारसी टोल पर हुए हमले के बारे में बताया कि सचिन ने ही ओवैसी के ऊपर पहली गोली चलाई थी. लेकिन वो गोली गाड़ी में नीचे की ओर लगी थी.

आरोपी ने बताया कि उसने ओवैसी की गाड़ी में नीचे की तरफ ज्यादा गोलियां इसलिए चलाई थी क्योंकि फायरिंग होते ही कोई भी नीचे की तरफ झुक जाता है. ऐसे में नीचे गोली मारेंगे तो जरूर लगेगी. इसी वजह से सचिन ने 3 राउंड और शुभम ने एक राउंड फायरिंग की थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜