अफ़ग़ान की जमीन पर भारत विरोधी गतिविधि ना हो, क़तर में तालिबानी प्रतिनिधि से भारतीय राजदूत ने कहा
Anti-India activity should not take place on Afghan soil, Indian ambassador told Taliban representative in Qatar
ADVERTISEMENT
अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता कराने वाले शेर मोहम्मद अब्बास अब भारत-तालिबान में बात कराने के मुख्य सूत्रधार बने हैं. 31 अगस्त को अमेरिकी सेना के काबुल से लौट जाने के बाद कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल और तालिबान के राजनीतिक विभाग प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास के बीच मुलाकात हुई. इस वार्ता के दौरान भारतीय राजदूत मित्तल ने आतंकवाद से जुड़ी चिंता को उठाया. साथ में अफ़ग़ानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर भी बातचीत की.
इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि आज क़तर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के दोहा स्थित राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई से मुलाक़ात की. ये मुलाक़ात तालिबान की गुज़ारिश पर भारतीय दूतावास में ही हुई.
इस दौरान ख़ासतौर पर अफ़ग़ानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित देश लाने को लेकर बात हुई. ये भी चर्चा हुई कि उन भारतीयों की जल्दी वापसी कैसे की जाएगी. इसके अलावा, अफ़ग़ानिस्तान में अल्पसंख्यक नागरिकों की भारत यात्रा को लेकर भी बातचीत हुई.
ADVERTISEMENT
भारत को भी तालिबानी प्रतिनिधि ने दिया भरोसा
इस बातचीत के दौरान भारतीय राजदूत मित्तल ने आतंकवाद से जुड़ी चिंता को भी उठाया. उन्होंने तालिबान के राजनीतिक विभाग प्रमुख से कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल किसी भी भारत विरोधी गतिविधि या आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए. इस पर तालिबान के प्रतिनिधि ने भी भरोसा दिया है और कहा कि भारतीय राजदूत ने जो मुद्दे उठाए हैं उन पर सकारात्मक तरीक़े से अमल होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT