तालिबान सरकार की घोषणा : मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद बने प्रमुख, जानें किसे क्या पद मिला, 33 मंत्रियों की लिस्ट में एक भी महिला नहीं

ADVERTISEMENT

तालिबान सरकार की घोषणा : मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद बने प्रमुख, जानें किसे क्या पद मिला, 33 मंत्रियों...
social share
google news

आखिरकार अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने सरकार की घोषणा कर दी है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफ़ग़ान में सरकार का प्रमुख बनाया गया है. वहीं, मुल्ला बरादर को उप-प्रमुख बनाया गया है. ये तालिबान की नई सरकार में दूसरे नंबर के प्रमुख होंगे. बता दें कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद तालिबान की पहली सरकार में भी मंत्री रहे थे. फिलहाल, तालिबान के बड़े फैसले लेने वाली रहबारी शूरा का प्रमुख यही शख्स है. इनका नाता कंधार से है.

केबिनेट मंत्रियों की घोषणा में एक भी महिला नहीं है. बताया जा रहा है कि तालिबान ने 33 मंत्रियों के सरकार की फिलहाल घोषणा की है. लेकिन इनमें एक भी महिला शामिल नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बात की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी और हुआ भी वही.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इसकी जानकारी दी. तालिबान की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि अभी नई सरकार एक केयरटेकर कैबिनेट सरकार की जिम्मेदारी संभालेगी. तालिबानी प्रवक्ता ने बताया कि मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद अफगानिस्तान के रक्षामंत्री होंगे. वहीं, सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्री बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

जानें, किसे क्या पद मिला

प्रधानमंत्री - मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद

डिप्टी प्रधानंत्री-1 - मुल्ला बरादर

ADVERTISEMENT

डिप्टी प्रधानमंत्री-2 - अब्दुल सलाम हनाफी

ADVERTISEMENT

गृह मंत्री - सिराजुद्दीन हक्कानी

रक्षा मंत्री - याकूब मुजाहिद

वित्त मंत्री - मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी

सूचना मंत्री - खैरूल्लाह खैरख्वा

विदेश मंत्री - मौलवी आमिर खान मुतक्की

शिक्षा मंत्री - शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर

न्याय मंत्री - मौलवी अब्दुल हकीम शरिया

उच्च शिक्षा मंत्री - अब्दुल बाकी हक्कानी

ग्रामीण विकास मंत्री - यूनुस अखुंदजादा

डिप्टी विदेश मंत्री - शेर अब्बास स्टानिकजई

शरणार्थी मामलों के मंत्री - खलीलउर्रहमान हक्कानी

जन कल्याण मंत्री - मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी

संचार मंत्री - नजीबुल्ला हक्कानी

पेट्रोलियम मंत्री - मुल्ला मोहम्मद अस्सा अखुंद

मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी - मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसौर

मिनिस्टर ऑफ एविएशन - हमीदुल्लाह अखुंदजादा

मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी - कारी दिन मोहम्मद हनीफ

हज एंड औकाफ मिनिस्टर - मौलवी नूर मोहम्मद साकिब

सुप्रीम लीडर की ये होगी जिम्मेदारी

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार का सबसे सर्वोच्च पद होगा.

अफ़ग़ान की सभी सेनाएं इसी सुप्रीम लीडर के कंट्रोल में रहेंगी.

विदेश नीति से लेकर देश की सभी नीतियों का निर्माता यही करेगा.

ये सरकार की तरफ से लिए गए किसी भी फैसले को बदल सकेगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜