Ankita Murder Case: आरोपी पुलकित आर्य ने अंकिता के दोस्त को सुनाई थी झूठी कहानी, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

ADVERTISEMENT

Ankita Murder Case: आरोपी पुलकित आर्य ने अंकिता के दोस्त को सुनाई थी झूठी कहानी, ऑडियो रिकॉर्डिंग म...
social share
google news

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड की अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari of Uttarakhand) की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने  परफेक्ट क्राइम को अंजाम देने की कोशिश की थी.

Ankita Bhandari Case: Crimetak.in/इंडिया टुडे के पास अंकिता के दोस्त पुष्प और पुलकित आर्य के बीच हुई बातचीत की ऑडियो है. इसमें सामने आया है कि पुष्प ने पुलकित आर्य को फोन कर पूछा था कि अंकिता कहां गायब हो गई है, अंकिता का फोन नहीं लग रहा है. इस बातचीत के दौरान पुलकित लगातार पुष्प को गुमराह कर रहा था. 

Ankita Bhandari Murder: पुष्प से बातचीत करने के दौरान पुलकित बोल रहा था कि हम लोग शाम को अंकिता के साथ निकले थे. ऋषिकेश में घूम रहे थे और रात 9 बजे रिजॉर्ट में वापस आ गए थे. अंकिता भी रिजॉर्ट में आई थी, इसके बाद अंकिता ने रात का खाना खाया था. सुबह वह कमरे में नहीं मिली, हम सभी उसे तलाश रहे हैं. इसके साथ ही पुलकित ने कहा कि मैंने अपना फोन अंकिता को पूरी रात के लिए दे दिया था. जबकि जांच में खुलासा हुआ था कि हत्याकांड के पहले अंकिता और अन्य आरोपियों के बीच झड़प के दौरान पुलकित का फोन नहर में गिर गया था. 

ADVERTISEMENT

'अंकिता ने कहा था 8.30 बजे करेगी कॉल'
दरअसल, अंकिता जब पुलकित और बाकी 2 अन्य आरोपियों के साथ निकली थी, तब भी वह अपने दोस्त से बातचीत कर रही थी. अंकिता ने अपने दोस्त से कहा था कि वो 8:30 बजे कॉल करेगी. लेकिन जब अंकिता ने कॉल नहीं किया, तो उसके दोस्त पुष्प ने फोन मिलाया. लेकिन अंकिता का फोन नहीं लग रहा था, इसके बाद पुष्प ने पहले पुलकित, फिर अंकित और फिर भास्कर को फोन लगाकर अंकिता के बारे में पूछा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜