Andhra Pradesh : नेल्लौर में नौका विहार के दौरान बड़ा हादसा, झील में नाव पलटी, 2 की मौत, 4 लापता

ADVERTISEMENT

Andhra Pradesh : नेल्लौर में नौका विहार के दौरान बड़ा हादसा, झील में नाव पलटी, 2 की मौत, 4 लापता
boat capsized Thoderu village in Podalakur mandal of Andhra Pradesh
social share
google news

Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में नौका विहार के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. थोडेरू झील में एक नाव पलट गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अभी लापता हैं. उनकी तलाश में झील में रेस्क्यू किया जा रहा है. ये हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे का है. झील में डूबकर मरने वाले दोनों युवाओं की पहचान कल्याण और प्रशांत के रूप में हुई है. हादसे के दौरान नाव में कुल 10 लोग सवार थे. 

 

ये हादसा थोडेरू झील में उस समय हुआ जब करीब आधे रास्ते के बाद नाव में पानी घुस गया. नाव डूबती देख युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी. जहां ये हादसा हुआ वहां पर झील की गहराई करीब 20 फुट थी. नाव से कूदने वाले 10 लोगों में सुरेंद्र (19), बालाजी (21), कल्याण (28), श्रीनाथ (18), रघु (24) और प्रशांत (29) लापता हो गए. विष्णु, किरण, महेंद्र और महेश सुरक्षित तट पर पहुंच गए. लापता हुए 4 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜