इस देश के लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मसाले की जगह डालते हैं मिट्टी!

ADVERTISEMENT

इस देश के लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मसाले की जगह डालते हैं मिट्टी!
social share
google news

HORMUZ ISLAND IRAN

हालांकि हम जिस देश की बात करने जा रहे हैं वहां पर लोग मसाले की जगह खाने में मिट्टी डालते हैं। कमाल की बात ये है कि मिट्टी डालने के बाद खाने का स्वाद भी बढ़ जाता है। आप भी सोच रहे होंगे कि मिट्टी कैसे खाने का स्वाद बढ़ा सकती है और क्या मिट्टी डालने के बाद खाना खराब नहीं हो जाता होगा।

ये जगह ईरान में मौजूद है और इस जगह का नाम है होरमूज आइलैंड। बेहद खूबसूरत होरमूज आईलैंड को रेनबो आइलैंड भी कहा जाता है कि क्योंकि यहां पर रंग बिरंगे पहाड़ हैं। यहां के बेहद खूबसूरत पहाड़ों का रंग ही अलग-अलग है। इस दीप में रहने वाले लोग खाने में मसाले की जगह मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं।

ADVERTISEMENT

सवाल ये है कि खाने में मिट्टी डालने के बाद ये खाने लायक बचता होगा या नहीं तो इसका जवाब ये है कि इस आइलैंड की मिट्टी खाने में बेहद लजीज है। खाने में मिट्टी डालने से उसका स्वाद दुगना हो जाता है। यहां की मिट्टी खाने में केवल अच्छी ही नहीं है बलकि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यहां अलग-अलग रंगों के पहाड़ से निकलने वाली अलग-अलग रंग की मिट्टी का स्वाद भी अलग-अलग होता है।

यहां के लोग इस मिट्टी को मसाले की तरह खाने में इस्तेमाल करते हैं। यहां पर साल भर पर्यटकों का मजमा लगा रहता है और यहां पर आने वाले पर्यटक भी इस आइलैंड की मिट्टी का स्वाद चखना नहीं भूलते ।होरमूज आइलैंड फारस की खाड़ी के पास पड़ता है जिसकी वजह से यहां की मिट्टी में खनिजों की मात्रा बहुत ज्यादा है।

ADVERTISEMENT

इस मिट्टी में काफी मात्रा में आयरन है और करीब 70 तरह के मिनरल्स हैं। इस आइलैंड की पहाड़ियों पर नमक के टीले भी मौजूद हैं। इन पहाड़ों पर काफी रिसर्च हो चुकी है। ब्रिटेन के भूविज्ञान शोध के मुख्य भूवैज्ञानिक डॉ कैथरीन गुडइनफ के मुताबिक करोड़ों साल से इन पहाड़ियों पर खनिज जमा होकर मिट्टी का रूप ले चुके है। इसका स्वाद बेहद खास है। हर रंग की मिट्टी का स्वाद अलग है ।

ADVERTISEMENT

यहां पर रहने वाले लोगों को मालूम है कि किस रंग की मिट्टी उनके खाने में कैसा जायका घोल सकता है। दुनिया के लोगों को जब इस आइलैंड के बारे में पता चलता है तो वो हैरान रह जाते हैं कि कैसे लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मसालों की जगह खाने में मिट्टी डाल देते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜