Crime : सोना लूटने के लिए खून ही खून बिखरा दिया, अमरावती में सुनार की हत्या कर 75 लाख का गोल्ड लूटा
Amravati goldsmith murder : अमरावती में सुनार की हत्या. बदमाशों ने लूटी 75 लाख की ज्वैलरी. बीमार पत्नी अस्पताल में थी. इधर हो गया बड़ा कांड.
ADVERTISEMENT
अमरावती से धनंजय साबले की रिपोर्ट
Maharashtra Crime News : महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवसा शहर में 27 नवंबर की देर शाम एक सुनार की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. मरने वाले सुनार की पहचान संजय मंडाले के रूप में हुई. उनकी उम्र करीब 55 साल थी. वो त्रिमूर्ति नगर में अपने घर पर अकेले थे. उसी दौरान कुछ बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया. इन बदमाशों ने सुनार की हत्या करने के बाद सोने चांदी के गहने समेत 75 लाख रुपये के सामान लूट लिया.
बीवी बीमार थी, परिवार के लोग अस्पताल में थे
Murder News : इस घटना की जांच के दौरान पता चला कि संजय की पत्नी पिछले कई दिनों से बीमार थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सभी लोग अस्पताल में थे. घटना के समय शाम को सिर्फ संजय ही अकेले घर पर रुके थे. उसी दौरान बदमाश पहुंचे और लूटपाट का विरोध करने पर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
लूट का विरोध करने पर की हत्या
सुनार संजय के घर में जब बदमाश घुसे तो तुरंत उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे गहने लूटने लगे. इस पर उन्होंने विरोध किया तब उन पर चाकू से हमला किया गया. कई बार चाकू से हमला करने की वजह से वो बुरी तरह लहूलुहान हो गए और फिर उनकी मौत हो गई. इस तरह परिवार के लोगों ने बताया कि एक तरफ वाइफ खराब तबीयत की वजह से अस्पताल में मौजूद थी और दूसरी तरफ उनके पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना से आसपास के लोगों में काफी रोष है.
ADVERTISEMENT