अमेरिका के उस सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने अपने प्यार को बेरहम मौत देने के बाद लाश के साथ ऐसी हरकत की
American boyfriend killed Instagram influencer girlfriend
ADVERTISEMENT
यूं तो इतिहास के पन्नो मे कई ऐसे हैवान रहे हैं जिन्होंने वक़्त-वक़्त पर इंसानियत को शर्म सार करते हुए कई ख़ौफ़नाक वारदातों को अंजाम दिया है..क्राइम तक पर हम आपको इंसानी शक्ल में छुपे हैवानों की कहानी बताते हैं और आज इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे किलर की कहानी बता रहे हैं जिसने इंसानियत को शर्मसार करते हुए अपने प्यार को ऐसी दर्दनाक मौत दी जिसे सुनकर लोगों की रूंह कांप उठी थी.ये कहानी है एक सनकी बॉव्यफ्रेंड की.ये कहानी है प्यार की.ये कहानी है बेवफाई की और ये कहानी है जुर्म की.
तारिख: 14 जुलाई 2019
जगह: अमेरिका का न्यूयार्क शहर
ADVERTISEMENT
साल 2019 के जुलाई महीने में अमेरिका के न्यूयार्क से एक हैरान कर देने वाली वारदात की ख़बर आई थी.जब एक 17 साल की बिआनका डेविन्स नाम की लड़की का उसके 21साल के ब्वॉयफ्रेंड ब्रैंडन एन्ड्रू क्लार्क ने मौत के घाट उतार दिया था.ये कोई आम मर्डर केस नहीं था.ये हत्याकांड था उस लड़की का जिसके इंस्टाग्राम पर 35 हज़ार के करीब फॉलोअर्स थे.लेकिन मीडिया और लोगों के बीच सिर्फ इसलिए ही नहीं ये मामला ज़्यादा चर्चा का मुद्दा था क्योंकि बिआनका के इतने फॉलोअर्स थे बल्कि ये मामला इसलिए चर्चा का मुद्दा था क्योंकि हत्या के बाद बिआनका के ब्वॉयफ्रेंड ब्रैंडन ने उसकी लाश की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी.
सोशल मीडिया पर एक लाश की पोस्ट वायरल होना शुरू हो गई
ADVERTISEMENT
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक ब्रैंडन ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या की थी.उसके बाद बिआनका डेविन्स की लाश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई.तब जाकर पुलिस को इसकी जानकारी मिली.जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.और आरोपी ब्वॉयफ्रेंड ब्रैंडन को हिरासात में लिया.पुलिस ने जब आरोपी बॉयफ्रेंड ब्रैंडन से हत्या के पिछे की वजह पुछी तो उसने कहा की ये दोनो किसी कंसर्ट में गए थे जहां उनके बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई.बात इतनी बढ़ी की ब्रैंडन ने बिआनका की हत्या कर दी.आपको बतादें की बिआनका और ब्रैंडन सोशल मीडिया के जरिए ही मिले थे.कुछ देर का गुस्सा जब सनक बन कर इंसान के दिमाग़ पर हावी हो जाता है तो वो ऐसे ही जुर्म के काले अंधेरों फंस जाता है.और ता उम्र अपने किए गुनह की सज़ा काटता है.क्योंकि अपराध के साए कभी आपका पिछा नहीं छोड़ते
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT