31 अगस्त तक सैनिकों को निकालेगा अमेरिका जरूरत पड़ी तो बाद में रुकने को भी तैयार: US

ADVERTISEMENT

31 अगस्त तक सैनिकों को निकालेगा अमेरिकाजरूरत पड़ी तो बाद में रुकने को भी तैयार: US
social share
google news

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक फिर कहा कि अमेरिका 31 अगस्त तक अपने सभी सैनिकों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से बाहर निकाल लेगा। हालांकि इस बार उन्होंने ये भी कहा कि ज़रूरत पड़ी तो हम 31 अगस्त के बाद भी अपने सैनिकों को काबुल में रख सकते हैं। बाइडेन का ये बयान तब आया है, जब बीते दिन ही तालिबान ने अमेरिका को चुनौती दी थी। तालिबान ने साफ किया था कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान छोड़ना ही होगा।

जी-7 बैठक में अमेरिका ने कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते दिन जी-7 की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने अमेरिका (America) के इस प्लान को सामना रखा। जो बाइडेन ने कहा है कि हम जितनी जल्दी अपने मिशन को पूरा करेंगे, उतना हमारे सैनिकों के लिए अच्छा होगा। उन्होंने विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त के बाद भी काबुल में रुकने का प्लान तैयार रखें, अगर इसकी ज़रूरत पड़ती है तो इसे लागू किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

70 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर चुका है अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 11 सितंबर से पहले सभी अमेरिकी सैनिकों को निकालने का ऐलान किया था। ताज़ा हालात को देखते हुए 31 अगस्त तक मिशन पूरा करने का प्लान है। 14 अगस्त के बाद से ही अमेरिकी सैनिक अपने लोगों और सहयोगियों को निकालने में जुटे हैं। अमेरिकी सेना ने अभी तक काबुल एयरपोर्ट से 70 हज़ार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है, जिन्हें अलग-अलग हिस्सों में छोड़ा गया है।

ADVERTISEMENT

काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी सेना और नाटो देशों की सेना के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक तरफ अमेरिका की ओर से अपना प्लान जाहिर किया गया है, तो तालिबान ने साफ कह दिया है कि सभी विदेशी 31 अगस्त तक अपना रेस्क्यू मिशन पूरा करें। डेडलाइन बढ़ने पर काफी दिक्कत होगी। तालिबान ने साथ ही अफगानी लोगों को अमेरिका के साथ ना जाने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜