अफगानिस्तान को लेकर सर्वदलीय बैठक आज तय होगी आगे की रणनीति

ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान को लेकर सर्वदलीय बैठक आजतय होगी आगे की रणनीति
social share
google news

अफगानिस्तान को लेकर तय होगी रणनीति

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार वहां के हालात खराब हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के बदलते हालात को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर द्वारा अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में 26 अगस्त, सुबह 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन सौंध, नई दिल्ली में जानकारी दी जाएगी। ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। सभी संबंधित लोगों से शरीक होने का अनुरोध किया जाता है।'

सरकार अफगानिस्तान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी

ADVERTISEMENT

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को यह जानकारी देने का निर्देश दिया है। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, 'हम निश्चित रूप से अफगानिस्तान के संबंध में गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।'

800 से अधिक लोग अफगानिस्तान से लाए गए

ADVERTISEMENT

अब तक अफगानिस्तान से निकालकर लाये गए लोगों की संख्या 800 से अधिक हो चुकी है। काबुल पर तालिबान के कब्जा के एक दिन बाद 16 अगस्त से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मंगलवार को दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया गया था जिनमें 25 भारतीय नागरिक तथा कई अफगान सिख और हिंदू शामिल थे। इससे पहले भी कई लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜