शराब के नशे में शैतान बेटे ने बाप के ख़ून से रंगे हाथ, रात के अंधेरे में सनकी बेटे की हैवानियत
alcoholic son killed father in west bengal
ADVERTISEMENT
काली रात में बेटा बना क़ातिल
रात पर काले अंधेरे की चादर पूरी तरह छा चुकी थी. हर तरफ सन्नाटा था, रात के सन्नाटे को चीरती हुई झिंगूरों की आवाज़ इस सन्नाटे में गूंज रही थी. घड़ी की सुई रात के 3 बजा रही थी. सुबह होने में अभी कुछ पहर बाक़ी थे. मगर ये वो काली रात थी जो पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान के काकुरिया पंचायत मेदगाछी गांव में एक परिवार के लिए मौत की स्क्रिपट लिख रही थी. ये वो काली रात थी जब एक बेटे ने मौत की बिसात चली, ये वो बीसात थी जब एक बेटे ने अपने पिता के ख़ून से अपने हाथों को धोया, ये वो रात थी जब एक बेटा पैदा करने वाले अपने पिता को मौत के काले दल-दल में धकेल देता है.
4 किरदार एक क़ातिल
ADVERTISEMENT
वैसे तो पश्चिम बंगाल अपनी कला के लिए दुनिया भर में मशहूर है, ब्लकि ये कहना ज़्यादा ठीक होगा की पश्चिम बंगाल ने इस दुनिया को एक से बड़े एक फनकार दिए हैं. लेकिन आज क्राइम तक पर हम आपको एक अलग कहानी बताने जा रहे है. इस कहानी में 4 किरदार है एक बाप है, एक मां है, एक बेटा है और एक है शराब की बोतल.
क़ातिल बेटे की सनक
ADVERTISEMENT
रात के अभी 3 पहर हुए थे, शायद पूर्व बर्दवान के काकुरिया पंचायत मेदगाछी गांव में लगभग सब सो चुके होंगे. मगर वहां एक घर ऐसा था जहां बूढ़े मां-बाप जाग रहे थे, क्योंकि उनका जवान बेटा अभी घर नहीं लौटा था. मां दरवाज़े पर नज़र बनाए बैठी थी की मेरा बेटा कब आएगा.
ADVERTISEMENT
लेकिन उस मां को क्या पता था की जिस बेटे के इंतज़ार में वो दरवाज़ें पर आंख लगाए बेठी है वो उसके मांग का सिंदूर उजाड़ने वाला है. बेटे के इंतज़ार करते करते रात और काली हो चुकी थी. इतने में घर के दरवाज़े पर कुछ आहट हुई.
उस बूढ़ी मां ने उठ कर देखा तो उसका कलेजा का टुकड़ा दरवाज़े पर खड़ा था, अपने बेटे को देख कर मां ने चैन की सांस ली की उसका लाल घर आ गया, मगर अगले ही पल उसको बेटे के मुंह से एक अजीब बदबू आई जिसके बाद मां ने बेटे से पूछा
"तुम नशे में घर क्यों आए?" मां के इस सवाल से बेटा गुस्से से आग बबूला हो गया और शराबी बेटा विश्वजीत हलदार ने अपनी मां को बेरहमी से पिटने लगा, और गले पर धारदार हथियार रखकर उसका क़त्ल की कोशिश करने लगा.
मां घबरा गई इतने में धक्क मुक्की में नशे में शैतान बने बेटे के हाथ से वो हथियार गिर गया, जैसे ही हथियार गिरा मां ने किसी तरह भागकर आपने आपको बचाया. लेकिन बेटे के सिर पर शैतान कुछ ऐसे सवार हुआ चुका था उसने अपने पिता को बुरी तरह पिटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई
इंसानों को काट कर बड़े मज़े से उनका गोश्त खाने वाला दुनिया का सबसे सनकी आदमख़ोर हत्यारा, जिसकी हैवानियत ऐसी की शैतान भी रहम मांगेबेटे के हाथों बाप का क़त्ल
बेटे की इस हैवानियत पर मां ने बताया की वो डर की वजह से घर से भागी तो शराब के नशे में शैतान बने बेटे ने सोए हुए पिता को बिस्तर से उठाकर पीटना शुरू कर दिया. और इतनी बेरहमी से उसकी पिटाई की उसकी मौत हो गई. इस हैवानियत की ख़बर जैसे ही पुलिस को लगी तो फौरन वो मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंची और सनकी शैतान बेटे को हिरासत में ले लिया.और डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम कर लिए भेजा. फिलहाल शैतान बना बेटा पुलिस की गिरफ्त में है और अपने किए हुए गुनाह की सज़ा काटने की तैयारी कर रहा है
ADVERTISEMENT