एक बार फिर बोतल से बाहर निकला जवाहिरी का जिन्न!

ADVERTISEMENT

एक बार फिर बोतल से बाहर निकला जवाहिरी का जिन्न!
social share
google news

ALQAIDA AYMAN AL ZAWAHIRI

जवाहिरी ने जारी किए 38 मिनट के एक वीडियो में संयुक्त राष्ट्र को इस्लाम के खिलाफ बताया है। जवाहिरी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ईसाइयों और यहूदियों का अड्डा है और यहां से इस्लामिक देशों को कभी भी इंसाफ नहीं मिल सकता। यहां पर ही जवाहिरी ने कश्मीर का जिक्र किया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर पर चुप क्यों है?

केवल कश्मीर ही नहीं बलकि जवाहिरी ने अपने बयान में फिलिस्तीन, सूडान, चेचन्या और इज़रायल के बारे में भी किया जिक्र किया। उसने यहां पर रहने वाले मुसलमानों पर हो रहे जुल्म का जिक्र किया। जवाहिरी अपने बयानों से मुस्लिम कट्टरपंथियों को भड़काना चाहता है ताकि एक बार फिर दुनिया में आतंकवाद की आग लगाई जा सके।

ADVERTISEMENT

जवाहिरी ने अपने वीडियो में अफगानिस्तान में तालिबान का भी जिक्र किया है । वो कह रहा है कि कैसे तालिबान ने अफगानिस्तान को अमेरिका से लड़ाई में शिकस्त देने के बाद अपने कब्जे में ले लिया। जवाहिरी का ये वीडियो ऐसे वक्त पर आया है जब मुस्लिम देशों में अस्थिरता है। हाल में ही सोमालिया में हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी।

ये वीडियो कब का है ये कहना बेहद मुश्किल है क्योंकि सितंबर में ऐसी खबर आई थी कि जवाहिरी की तबीयत खराब है और उसकी मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि जवाहिरी किडनी की बीमारी से पीड़ित है और उसे डायलिसिस की जरुरत है। ऐसे में माना जा रहा है कि जवाहिरी पाकिस्तान के ही किसी शहर में छिपा हुआ है जहां पर डायलिसिस की सुविधा हो।

ADVERTISEMENT

5 साल तक मरने वाला क़ातिल के साथ था, फिर भी वो करता रहा क़त्ल का इंतज़ार

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने जवाहिरी को छिपने में मदद की है जैसे की ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में छिपाया गया था। जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान में ढूंढ निकालने के बाद मौत के घाट उतार डाला था। अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी जवाहिरी की तलाश में लगी हैं और उन्हें उम्मीद है कि जवाहिरी भी पाकिस्तानी के किसी कोने में छिपा बैठा होगा।

ADVERTISEMENT

इस ऑपरेशन के बाद से ही मोसाद का नाम सुनकर थर्राने लगे थे इज़रायल के दुश्मन इंसानी बालों ने कैसे खोला पाकिस्तानी परमाणु बम का राज़?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜