एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला, काबुल एयरपोर्ट के पास दागी गईं मिसाइलें
Afghanistan (अफ़ग़ानिस्तान) के air field system ने सुबह फिर दागे गए रॉकेट को नाकाम किया, सुबह करीब 6.40 बजे हुआ हमला, And read more news related to Afghanistan crisis and crime news in Hindi on CrimeTak
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे गए, लेकिन कई रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया। इन रॉकेट्स को एक वाहन पर रखकर एयरपोर्ट की ओर दागा गया। इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। यहां से चार मिसाइलें दागी गई थीं, इनमें से एक सीधे एक घर में जाकर लगी। काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे से एक वाहन से रॉकेट दागे गए थे, वह वाहन जल चुका है। अमेरिकी एनएसए और चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बारे में जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी है। अमेरिका के मुताबिक, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के चल रहा है।
31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है और उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।
ADVERTISEMENT