मर्डर मिस्ट्री : तीन बच्चों के साथ मां की हत्या, मौके से मिले कटे नींबू व सिंदूर, तंत्र-मंत्र की आशंका
agra crime news Mother and three children murdered in Agra, fear of tantrums
ADVERTISEMENT
एक घर, 4 मौतें. वारदात स्थल पर मिले कटे नींबू. सिंदूर दीपक और पूजा के सामान. घर की अलमारी भी टूटी हुई. और सामान बिखरे हुए. आखिर चारों क़त्ल के पीछे क्या वजह रही होगी. सामान गायब है तो इरादा लूटपाट का. या फिर कटे नींबू और बिखरे सिंदूर से मामला तंत्र-मंत्र का. वजह इन दोनों में से कुछ भी हो सकती है. या फिर कुछ और. ये तो पुलिस की पड़ताल के बाद ही सामने आएगा. लेकिन इस घटना से आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया.
ये घटना है उत्तर प्रदेश के आगरा की. यहां के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कूंचाराम में चौबेजी वाली गली में एक महिला अपने बच्चों के साथ रहतीं थीं. 36 वर्षीय महिला का नाम रेखा राठौर था. वो अपने पति से अलग रहतीं थीं. इनके साथ 12 साल का बेटा वंश उर्फ टुकटुक, पारस (10) और सबसे छोटी 8 साल की बेटी माही थी.
घटना की जानकारी 22 जुलाई 2021 की सुबह हुई. आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर देखा तो चार लाशें थीं. मां और तीनों बच्चों की. आशंका जताई गई कि चारों लोगों के गले को पहले कपड़े से बांधकर दबाया गया. ताकी कोई चीख ना सके और फिर किसी धारदार हथियार से गले को रेत दिया गया.
ADVERTISEMENT
इस सामूहिक हत्याकांड से आसपास के दहशत में आ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. फिलहाल सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है. लेकिन आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर शक की सुई तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या को अंजाम देने की है.
तलाक़ के बाद से ही बदला था रेखा का हाव-भाव
ADVERTISEMENT
इस घटना की जांच में पुलिस ने पहले घर की बारीकी से जांच की. इस दौरान घर के फर्स्ट और दूसरे फ्लोर पर भी पूजा के सामान मिले. जिसमें कटे हुए नींबू, सिंदूर, दीपक और अन्य सामान थे. मृत महिला रेखा के घर में कोई मोबाइल नहीं मिला. बच्चों के पास लैपटॉप था. लेकिन वो भी नहीं मिला. अलमारी खुली थी.
ADVERTISEMENT
इसे देखने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. पड़ोसियों ने बताया कि पति से तलाक के बाद रेखा का रहन-सहन काफी बदल चुका था. वो सामान्य कपड़े भी नहीं पहनती थी. उनका पहनावा भी बदल गया था. वो कई बार घर के बाहर कटे हुए नींबू फेंक देती थी. कोई आपत्ति जताता तो कहासुनी करने लगती थीं. इनके घर पर अक्सर कुछ लोग आते भी रहते थे. ये लोग पूजा-पाठ भी कराते थे. इसलिए पुलिस कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है.
वहीं, रेखा के चाचा की बेटी मुस्कान ने पुलिस को कुछ अहम जानकारी दी है. मुस्कान ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब किसी लड़की का फोन आया था. नाम पूछा तो उसने फरहा बताया. फरहा ने फोन पर पूछा कि रेखा कहां हैं. उसका दो दिन से फोन नहीं लग रहा है. इसके अलावा फरहा ने जुनैद नामक शख्स का भी नाम लिया. इसलिए अब पुलिस फरहा और जुनैद के बारे में भी पता लगा रही है.
इस बारे में आगरा के एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने मीडिया से कहा कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. घर में कौन आया? रेखा से फोन पर कौन-कौन लोग संपर्क में थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है. आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT