लाश को हेलीकॉप्टर से लटकाकर कंधार शहर का चक्कर लगाता रहा हेलीकॉप्टर! देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

लाश को हेलीकॉप्टर से लटकाकर कंधार शहर का चक्कर लगाता रहा हेलीकॉप्टर! देखिए वीडियो
social share
google news

इस वीडियो में लाश हेलीकॉप्टर से एक रस्सी के सहारे लटकी हुई है। इस वीडियो को कई अफगानी और इंटरनेशनल पत्रकारों ने अपने टिव्टर पर शेयर किया है। अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अब तालिबान के कब्जे में है।

ये हेलीकॉप्टर उस लाश को लटकाकर कंधार शहर पर चक्कर लगा रहा था। हालांकि ये मालूम नहीं चल सका कि हेलीकॉप्टर से लटके शख्स की मौत हुई था या नहीं लेकिन बाद में तालिबान की ओर से बताया गया जिस शख्स को हेलीकॉप्टर से टांगा गया था उसे तालिबान आतंकियों ने मारने के बाद ही वहां पर टांगा था।

तालिबान ने ये कर के लोगों के दिलोदिमाग में दहशत भरने की कोशिश की है ताकि कोई भी तालिबान की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद ना कर सके। वो कंधार के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि अगर तालिबान का कोई विरोध करेगा तो उसका हश्र कुछ ऐसा ही होगा।

ADVERTISEMENT

अमेरिकी बड़ी मात्रा में अपने हथियार और फौजी सामान अफगानिस्तान में छोड़कर गए हैं। उनमें कई तो बिल्कुल नए हैं और कई हेलीकॉप्टर और प्लेन ऐसे भी हैं जिन्हें ठीक कर इस्तेमाल में लिया जा सकता है।

अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से तालिबान की तस्वीरें आ रही हैं। कहीं पर तालिबान अमेरिकी फौजियों वाली ड्रेस में दिख रहे है तो कहीं पर वो अमेरिकी हेलीकॉप्टरों की जांच करते हुए नजर आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

हालांकि तालिबान ने इस तरह के घिनौने कृत्य से इंकार किया है लेकिन अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज के जाने के बाद इस तरह के दावे में कोई दम नज़र नहीं आता।

ADVERTISEMENT

अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ते ही सड़क पर नज़र आया आतंकी ओसामा बिन लादेन का सबसे खास गुर्गा भारत में मिलिट्री ट्रेनिंग अफगानी सेना के अफसरों के लिए बनी जान की आफत पंजशीर के शेरों के सामने घुटनों पर आए रुसी और तालिबान अफगानिस्तान की इस घाटी पर आजतक नहीं हुआ कब्जा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜