तिलक नगर फायरिंग के बाद अब नारायणा के कार डीलर को Extortion की धमकी

ADVERTISEMENT

तिलक नगर फायरिंग के बाद अब नारायणा के कार डीलर को Extortion की धमकी
social share
google news

Gangster Extortion: दो दिन पहले दिल्ली के तिलक नगर इलाके में Fusion Cars Showroom में चली गोलियों की पहेली को दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सुलझा पाती, ऐसे ही धमकाकर रंगदारी मांगने का एक और मामला सामने आ गया। इस बार रंगदारी मांगी गई है पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक लग्जरी कार शोरूम के डीलर से।

कार डीलर से भी मांगे पांच करोड़

और ये इत्तेफाक ही है कि गैंग्स्टरों ने नारायणा में भी कार डीलर से पांच करोड़ की ही रंगदारी मांगी है। खुलासा यही हुआ है कि इन दोनों ही रंगदारी के पीछे एक नाम है और वो है हिमांशु भाऊ का। सात समंदर पार अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रह कर दिल्ली में गैंग चलाने वाले हिमांशु भाऊ का ही नाम सामने आ रहा है।

भाऊ गैंग ने लिया कार डीलर को निशाने पर

भाऊ गैंग ने जिस नारायणा में जिस कार डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है वो सेकेंड हैंड लग्जरी कारों को खरीदता और बेचता है। भाऊ गैंग ने कार डीलर को धमकी दी है कि अगर तुम पैसा नहीं दिया तो तिलक नगर के फ्यूजन कार्स शोरूम की तरह ही तुम्हारी दुकान पर भी आतिशबाजी करवाई जाएगी। बीते सोमवार की शाम तिलक नगर का समूचा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। करीब 15 राउंड फायरिंग के बाद भाऊ गैंग के गुर्गों ने शोरूम के कर्मचारी के सामने रंगदारी का पर्चा फेंका था।

ADVERTISEMENT

फायरिंग के बाद फेंका था रंगदारी का पर्चा

तिलक नगर के शोरूम में हुई अंधाधुंध फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गयी थी। इसी बीच शो रूम के सेल्समैन के पास उन शूटरों ने पर्चा फेंका जो शूटर्स बाइक पर सवार होकर आए थे और शो रूम पर फायरिंग करके फरार भी हो गए। मौके से रंगदारी का जो पर्चा पुलिस को मिला है उस पर नवीन बाली, भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुर का नाम लिखा हुआ है. हालांकि, रंगदारी की रकम का जिक्र पर्ची में नहीं था। 

सीसीटीवी में दिखे हमलावर

दिल्ली पुलिस काफी गंभीरता से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मौका-ए-वारदात के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पुलिस को शोरूम में फायरिंग करने वाले शूटरों का सीसीटीवी फुटेज भी नज़र आया। जिसमें देखा जा सकता है कि शूटर एक बाइक पर सवार होकर आए और बड़ी आसानी से शो रूम पर फायरिंग करके वहां से फरार हुए।

ADVERTISEMENT

Bhau Gang involve in Firing
तिलक नगर कार शो रूम में हुई फायरिंग में शूटर की हुई पहचान

तिलकनगर फायरिंग वाले शूटर की पहचान

इसी बीच पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए एक शूटर की पहचान कर ली है। खुलासा है कि तिलक नगर के शो रूम में फायरिंग करने वाले दो शूटरों में से एक सन्नी गुर्जर है। सन्नी गुर्जर हरियाणा के हिसार का रहने वाला है, और उसके खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज हैं। जाहिर है दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अब सन्नी गुर्जर की तलाश है जिसके लिए पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सन्नी गुर्जर हरियाणा के कुख्यात और विदेश में बैठे गैंग्स्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜