अफगानिस्तान का गृह मंत्री हक्कानी आतंकी है : अमेरिका, तालिबान को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है अमेरिका
हक्कानी को Afghanistan का गृह मंत्री बनाने पर America नाख़ुश, साफ़ किया तालिबान को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है, Get all the latest breaking news, crime stories and crime news in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वो तालिबान को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है। व्हाइट हाउस की ओर बुधवार को कहा गया कि अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान में नई अंतरिम सरकार को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है। अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''इस प्रशासन में ना तो राष्ट्रपति और ना ही राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में कोई और, कोई भी ये नहीं मानता कि तालिबान वैश्विक समुदाय का सम्मानित और मूल्यवान सदस्य हैं। जेन साकी ने कहा, ''हमने ये नहीं कहा है कि हम इसे मान्यता देने जा रहे हैं। उन्हें इससे पहले बहुत कुछ करने की ज़रूरत है। हम फ़िलहाल अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकालने के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं क्योंकि इस समय अफ़ग़ानिस्तान पर उनका नियंत्रण है। ''
उन्होंने कहा, ''उनके कार्यवाहक गृह मंत्री हक्क़ानी नेटवर्क के आतंकी है। छह लोगों की हत्या के मामले में उनकी तलाश है जिसमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। माना जाता है कि वो अमेरिकी सैनिकों के ख़िलाफ़ सीमा पार हमलों में शामिल थे। उनके सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है। हम उनसे बातचीत क्यों करे? जेन साकी ने जोर देकर कहा, ''अमेरिका देख रहा है। वो लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से निकलने देते हैं या नहीं, वो अपने दावे के मुताबिक़ महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं कि नहीं और वो कैसा व्यवहार और काम करते हैं, इसलिए हम मान्यता देने की तरफ़ नहीं बढ़ रहे हैं।''
ADVERTISEMENT
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी बुधवार को कहा कि नई अफ़ग़ान सरकार "निश्चित रूप से सबको प्रतिनिधित्व देने की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है और इसमें ऐसे लोग शामिल हैं जिनका बहुत ही ख़तरनाक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।" एंटनी ब्लिंकन ने ये बातें नाटो, यूरोपीय देशों और संयुक्त राष्ट्र सहित 22 देशों के अधिकारियों से एक वर्चुअल बैठक के दौरान कहीं।
ADVERTISEMENT