महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को तालिबान से डर ! 100 खिलाड़ी पहुंची कतर ! इनमें कई महिला खिलाड़ी और उनके परिवार भी शामिल

ADVERTISEMENT

महिला फुटबॉल खिलाड़ियों  को तालिबान से डर ! 100 खिलाड़ी पहुंची कतर !इनमें कई महिला खिलाड़ी और उ...
social share
google news

अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को काबुल से निकालकर कतर लाया गया। कतर सरकार ने यह जानकारी दी। इन महिला खिलाड़ियों को गुरुवार को फ्लाइट के जरिए दोहा लाया गया।

कब तक कतर में रहेंगे ये तय नहीं ?

इन खिलाड़ियों को अन्य यात्रियों के साथ एक कंपाउंड में लाया गया, जहां इनका कोरोना टेस्ट समेत अन्य जरूरी कार्रवाई होंगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग कितने दिनों तक कतर में रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के संघ, FIFPRO ने अगस्त में अफगानिस्तान महिला राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को काबुल से बाहर आने में मदद की थी।

ADVERTISEMENT

अगस्त में तालिबान ने किया कब्जा

अमेरिका ने 20 साल चले युद्ध के बाद अफगानिस्तान से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान किया था। तालिबान के साथ हुए समझौते के तहत अमेरिका को 31 अगस्त तक अपनी सेनाओं को वापस बुलाना था, लेकिन इससे पहले 15 अगस्त को ही तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जे का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अफगानिस्तान में रह रहे अन्य देशों के नागरिक अपने देश लौट आए। उधर, अफगानिस्तान के हजारों नागरिकों ने भी अन्य देशों की शरण ले ली है। इसके बाद से महिला एथलीटों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी।

ADVERTISEMENT

भूखमरी की कगार पर अफगानिस्तान, घर का सामान बेचकर खाने का जुगाड़ कर रहे हैं लोग'अमेरिकी सेना 'भूत' मानने लगी थी' 'मैं अफगानिस्तान में ही रहा'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜