Afghanistan News : टोक्यो पैरालिंपिक में अफ़ग़ान टीम नहीं होगी शामिल, पहली बार दो महिला खिलाड़ियों के हाथ में थी कमान

ADVERTISEMENT

Afghanistan News : टोक्यो पैरालिंपिक में अफ़ग़ान टीम नहीं होगी शामिल, पहली बार दो महिला खिलाड़ियों ...
social share
google news

टोक्यो पैरालिंपिक ( Tokyo Paralympic) में अफ़ग़ानिस्तान की टीम के शामिल होने की उम्मीद अब ख़त्म हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान में जिस तरह के हालात हैं उसे देखते हुए ये फैसला ले लिया गया है. लेकिन दो महिला खिलाड़ी अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए हैं. वर्ष 2001 के बाद पहली बार ऐसा मौक़ा आया है जब अफ़ग़ानिस्तान की पैरालिंपिक टीम भाग नहीं ले पाएगी.

इससे पहले 20 वर्षों तक अफ़ग़ानिस्तान की टीम हमेशा शामिल होती रही है. इसके अलावा, इस बार ख़ास बात ये थी कि पहली बार पैरालिंपिक टीम की कमान दो महिला खिलाड़ियों के हाथ में थी.

पैरा एथलीट ज़ाकिया ख़ुदाददी (Para-athletes Zakia Khudadadi) और हुसैन रासौली (Hossain Rasouli) इस बार टोक्यो पैरालिंपिक में अफ़ग़ानिस्तान देश का नेतृत्व करने वालीं थीं. लेकिन अफ़सोस इस खुशी से इन्हें दूर ही रहना पड़ेगा. क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इन्हें मौक़ा मिलने की उम्मीद नहीं है.

ADVERTISEMENT

24 अगस्त से 5 सितंबर तक होने हैं पैरालिंपिक गेम

टोक्यो पैरालिंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होंगे. लेकिन इस गेम में शामिल नहीं होने की वजह से खिलाड़ियों में काफी निराशा है. ज़ाकिया एक ताइक्वांडो प्लेयर हैं. वहीं, हुसैन रासौली डिसकस थ्रोअर प्लेयर हैं. ऐसा पहली बार हुआ था कि अफ़ग़ान की कोई महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच में शामिल होने वाली थीं.

ADVERTISEMENT

मैं रोमांचित थी, अब दुखी हूं

ADVERTISEMENT

जाकिया की तरफ से जारी मैसेज में ये कहा गया है कि पैरालिंपिंक गेम के लिए जब उन्हें वाइल्ड कार्ड मिला था तब बहुत खुशी हुई थी. मैं बहुत ही रोमांचित थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि कोई महिला एथलीट अफ़ग़ानिस्तान को दुनिया के सामने प्रतिनिधित्व करती. मैं इसकी तैयारी में जुटी थी. लेकिन अब जिस तरह की ख़बरें आईं हैं उससे बहुत दुखी हूं.

Afghanistan News : गरुण कमांडो ने पूरा कराया ऑपरेशन "एयरलिफ्ट काबुल", पढ़िए इनसाइड स्टोरीतालिब से तालिबान तक... पूरी कहानीWomen in Afghanistan : कभी यहां लड़कियां मिनी स्कर्ट पहन फिल्म देखने जातीं थीं, लेकिन तालिबान ने कर दिया क़ैद

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜