तालिबान की जीत के बाद, पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद कहां हैं इस वक़्त ?
Taliban के पंजशीर पर कब्ज़े के बाद कहा है, Panjsher के नाम से जाने Ahmad Massoud कहा है, अहमद मसूद ताजिकिस्तान में हैं जबकि अमीरुल्लाह सालेह इस वक्त पंजशीर में, Read crime news in Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
क्या पंजशीर पर तालिबान ने क़ब्ज़ा कर लिया है?
कहां हैं पंजशीर के शेर अहमद मसूद?
कहां हैं खुद को अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमीरुल्लाह सालेह?
ADVERTISEMENT
फहीम दश्ती जब से काबुल पर तालिबान का क़ब्ज़ा हुआ फहीम दश्ती पंजशीर की मुखर आवाज बने हुए थे। तालिबान के कब्जे से दूर अफ़ग़ानिस्तान के एकमात्र सूबे पंजशीर की हर खबर फहीम दश्ती पूरी दुनिया तक पहुंचा रहे थे।लेकिन अब खबर आ रही है कि तालिबान ने पंजशीर की इस आवाज को खामोश कर दिया है।
अफ़ग़ानिस्तान के तोलो न्यूज के सूत्रों के मुताबिक नॉर्दन एलायंस के प्रवक्ता फहीम दश्ती पंजशीर के रोखा जिले में तालिबान से लड़ते हुए मारे गए।
ADVERTISEMENT
इसी लड़ाई में पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल अबुल उदूद जारे भी मारे गए।
ADVERTISEMENT
ये खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स और तालिबान के बीच भीषण लड़ाई के बीच तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे का दावा कर दिया है। तालिबान के हवाले से पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने भी पंजशीर पर तालिबान के कब्जे के खबरे की चला दी।
हालांकि तालिबान से पंजशीर को बचाने के लिए लड़ रहे रेजिस्टेंस फोर्स ने इस दावे को झूठा करार दिया है। सूत्रों का कहना है कि तालिबान ने सिर्फ सेंट्रल पंजशीर पर कब्जा किया है और वो भी सड़कों तक सीमित है। पंजशीर घाटी अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है।
ताजिकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत जहीर अघबर ने ने भी कहा है कि पंजशीर में भीषण लड़ाई जारी है लेकिन वहां अभी तालिबान का कब्जा नहीं हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से अहमद मसूद ताजिकिस्तान में हैं जबकि अमीरुल्लाह सालेह इस वक्त पंजशीर में ही किसी अज्ञात जगह पर सुरक्षित हैँ। उनका एक वीडियो बयान भी सामने आया है।
दोनों तरफ के अपने-अपने दावे हैं। यानी, पंजशीर की तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नही है।लेकिन इतना साफ है कि पंजशीर की जंग अब तालिबान के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है.
जबकि Resistance Front के कमांडर अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह के लिए ये जिंदगी और मौत की जंग है.
ADVERTISEMENT