तालिबान का ख़ौफ़ : अब अफ़ग़ानिस्तान की मशहूर पॉप सिंगर आर्यना सईद ने देश छोड़ा
Afghan has to flee in a military plane Afghan women news
ADVERTISEMENT
Pop Singer Aryana Sayeed : तालिबान के ख़ौफ़ से अफ़ग़ानिस्तान की मशहूर पॉप सिंगर आर्यना सईद (Aryana Sayeed) ने देश छोड़ दिया है. इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट की है. इस फोटो में वो फ्लाइट में दिख रहीं हैं.
हालांकि, कुछ दिन पहले तक तालिबानियों को इन्होंने चुनौती दी थी. ये कहा था कि देश की वे आखिरी सिपाही होंगी जो अपनी मातृभूमि को अलविदा कहेंगी. लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों गवर्नर सलीमा मजारी (Salima Majari) को अचानक बंधक बना लिया गया.
कई न्यूज चैनल से महिलाओं को जबरन हटा दिया गया. उसके बाद ही आर्यना सईद ने देश छोड़ने की तैयारी की. वो यूएस फ्लाइट से पहले दोहा पहुंची. यहां पहुंचकर पॉप सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली. इस पोस्ट में उन्होंने देश छोड़ने की बात लिखी और प्लेन में बैठे होने की फोटो भी डाली.
ADVERTISEMENT
कौन है आर्यना सईद
आर्यना सईद अफ़ग़ानिस्तान की पॉपुलर सिंगर हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ये अफ़ग़ान के मशहूर टीवी शो द वॉयस (THE VOICE) की जज भी रहीं हैं. इनकी सिर्फ म्यूजिक से ही पहचान नहीं है बल्कि अफ़ग़ान आर्मी से भी जुड़ी रहती हैं. इसलिए कई मौके पर ये अफ़ग़ान सैनिकों का हौंसला बढ़ाने के लिए आर्मी ड्रेस पहनती थीं.
ADVERTISEMENT
सईद का वैसे मूल घर इंस्ताबुल में हैं. और दूसरा घर काबुल है. लेकिन अफ़ग़ान सिविल वॉर के दौरान इनके परिवार ने काबुल को छोड़ दिया था. उस समय सईदा सिर्फ 8 साल की थीं. इनका परिवार बाद में लंदन में सेटल हो गया. हालांकि, बाद में सईदा अफ़ग़ानिस्तान लौट आईं. यहां पर सबसे फेमस पॉप सिंगर बन गईं. ये यहां पर महिलाओं के अधिकार को लेकर अक्सर आवाज़ उठाती रहीं हैं.
ADVERTISEMENT
मैं स्वस्थ हूं, कुछ ना भुलाने वाली रातों के साथ दोहा पहुंच गई हूं : सईद
आर्यना सईद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो के साथ अपनी भावनाओं को भी शेयर किया. इसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी है.
हाल में जो हमारे देश में बड़े परिवर्तन हुए हैं, उसे देखते हुए ये इच्छा है कि मेरे वतन के लोग कम से कम शांति और आत्महत्या व धमाके के डर के बिना रहेंगे. मेरा दिल और मेरी दुआएं हमेशा आपके साथ हैं और रहेगी. आप में से हर एक के प्यार और प्रार्थना के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. इसके अलावा आखिरी में वो लिखती हैं कि मैं स्वस्थ और जीवित हूं. कुछ ना भूलने वाली रातों के बाद मैं दोहा पहुंच गई हूं.
ADVERTISEMENT