हौंसले की जीत : तालिबान के कब्जे से अफ़ग़ान के 3 जिले मुक्त, फहराया झंडा, किया सैल्यूट, जीत की खुशी की आई पहली तस्वीर

ADVERTISEMENT

हौंसले की जीत : तालिबान के कब्जे से अफ़ग़ान के 3 जिले मुक्त, फहराया झंडा, किया सैल्यूट, जीत की खुशी...
social share
google news

Afghanistan Update News : तालिबान के कब्जे के विरोध में उठने वाली अफ़ग़ानिस्तान आवाम की आवाज़ रंग लाने लगी है. अभी तक पंजशीर ऐसा इलाक़ा रहा है कि जिस पर तालिबान की नज़रें तो कई वर्षों से थीं. लेकिन वो कभी कब्ज़ा जमा नहीं पाया. अब तीन और जिलों को तालिबान के कब्जे से मुक्त होने का दावा किया गया है. एक अफ़ग़ानी मीडिया Pajhwok Afghan News ने इसका दावा किया है.

इस दावे में ये कहा गया है कि अंद्राब बग़लान (Andrab Baghlan) के तीन जिलों को तालिबान से मुक्त कराया गया है. इन जिलों में अफ़ग़ानी लोग अब्दुल हामिद ददगार (Abdul Hamid Dadgar) की अगुवाई में तालिबानियों से जंग लड़ रहे थे.

यहां के लोगों ने जीत की खुशी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें साफ देखा जा रहा है कि लोग खुश है और अफ़ग़ान का झंडा फहरा रहे हैं. हालांकि, तालिबान की तरफ से इस संबंध में अभी कोई बयान नहीं आया है.

ADVERTISEMENT

तीन जिलों के मुक्त होने के बाद अफ़ग़ानी लोगों में खुशी की लहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं हैं. जिसके बाद अफ़ग़ान के काफी लोगों ने खुशी जताई है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा है कि अब इससे ज्यादा जीत की ख़बरें मिलें और हमारे देश के झंडे का सम्मान ज्यादा बढ़े. वहीं, इस पर तालिबान समर्थकों ने लिखा है कि जो लोग खुशी जता रहे हैं उनकी मौत निश्चित है.

कहां हैं बगलान प्रांत

ADVERTISEMENT

बता दें कि 20 अगस्त की सुबह से ही ये खबर आ रही थी कि कई जगह पर तालिबान का विरोध शुरू हो चुका है. ख़ासतौर पर महिलाओं के आगे आने से अब स्थानीय लोग भी सड़क पर उतर आए हैं.

ADVERTISEMENT

सबसे ज्यादा इसमें अहम भूमिका रही पंजशीर की. पांच शेरों के इलाके के नाम से मशहूर इस एरिया में ही अफ़ग़ान आर्मी ने भी शरण ली है. इसी इलाके के आसपास में तालिबान का जमकर विरोध भी हो रहा है. इसी के आसपास से तालिबान और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष की भी खबरें आ रहीं हैं.

बताया जाता है कि पंजशीर से करीब 50 किलोमीटर दूर बगलान प्रांत है. इसकी आसपास में पुल-ए-हिसार, बानू और देह-ए-सलाह जिले हैं. जहां पर तालिबान और अफ़ग़ानी लोगों में जमकर संघर्ष हुआ. जिसके बाद तालिबान को खदेड़ देने की ख़बरें सामने आईं हैं. हालांकि, अभी तालिबान की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜