Mumbai Bomb Blast : मुंबई धमाकों का मोस्ट वांटेड अबू बकर यूएई से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
1993 मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मोस्ट वांटेड अबू बकर UAE में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला Abu Bakar, one of India's most wanted terrorists and 1993 Mumbai blast accused, held in UAE on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Mumbai serial blast 1993 most wanted Abu Bakar arrested : 1993 मुंबई ब्लास्ट के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस आतंकी को जल्द ही भारत लाया जाएगा। असल में 2019 में भी अबू बकर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस समय यूएई से दस्तावेज कम होने और आरोप सही साबित नहीं हो पाने की वजह से यूएई के अधिकारियों ने उसे रिहा कर दिया था। लेकिन इस बार ऐसी गलती नहीं हुई और भारतीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली और अब आतंकी अबू बकर को भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
Mumbai crime news: बताया जा रहा है कि अबू बकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को खतरनाक और विस्फोटक की ट्रेनिंग देने में भी शामिल रहा है। मुंबई ब्लास्ट को लेकर यह कहा जाता है कि अबू बकर मुंबई ब्लास्ट के दौरान भारी मात्रा में आरडीएक्स ले आया था। इसके खिलाफ 1997 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
12 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था ब्लास्ट
ADVERTISEMENT
कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम के इशारे पर 12 मार्च 1993 को मुंबई में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था। इस दिन मुंबई में कुल 12 धमाके हुए थे। जिसमें पहला धमाका मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर हुआ था। इसके करीब 45 मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ था। इन धमाकों में कई लोगों की मौत हुई थी और काफी संख्या में लोग घायल हुए थे।
ADVERTISEMENT