मॉब लिंचिंग : रंजिश के चलते छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, तड़पाकर मारने के लिए बीच-बीच में पानी पिला रहे थे अपराधी

ADVERTISEMENT

मॉब लिंचिंग : रंजिश के चलते छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, तड़पाकर मारने के लिए बीच-बीच मे...
social share
google news

Crime News : घटना है हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले की. बीते 9 अक्टूबर को 18 वर्षीय गौरव यादव दोपहर में महेन्द्रगढ़ से बाइक पर अपने घर लौट रहा था. उसे रास्ते में गांव मालड़ा में नहर के पास रवि, कप्तान, अजय और मोहन समेत 10 से अधिक लोगों ने रोक लिया.

जितनी देर में गौरव कुछ समझ पाता उससे पहले उसे अपराधियों ने घेर उसपर हमला कर दिया. अपराधियों ने उसे घेर लाठी-डंडों से पीटा. अपराधियों में से ही एक वीडियो बना रहा था. वीडियो में एक आदमी गौरव को बचाने आगे आता है तो अपराधी उससे भी हटा देते हैं.

मारपीट के पीछे है पुरानी लड़ाई

ADVERTISEMENT

ख़बर है कि 15 सितंबर को इलाके में जागरण था. वहां गौरव के दोस्त के साथ किसी ने मारपीट की तो गौरव बीच में आ गया. बस इसी बात से रवि गौरव से रंजिश रखने लग गया.

इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत

ADVERTISEMENT

वीडियो में दिख रहा है कि रवि और उसके साथी गौरव को पानी पिला रहें है ताकि वो जागता रहे और उसे दर्द महसूस हो. अपराधी गौरव को गांव मालड़ा में नहर के पास पीटने के बाद एक होटल के पीछे लेकर गए. वहां भी उन्होनें उसे बहुत पीटा और अंत में गौरव को अधमरी हालत में वहीं छोड़ कर चले गए. बाद में गौरव को अस्पताल लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इस केस में एक गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने उसे दो दिनों की रिमांड पर भेजा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गौरव की मौत बेरहमी से पिटाई करने से हुई है. पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

सांप से डसवा कर किया सास का क़त्ल, प्रेमी जोड़े की साज़िश देखकर सुप्रीम कोर्ट भी हैरानदुनियाभर में CIA जासूसों के हो रहे हैं क़त्ल, वजह चौंकाने वाली है; दुनिया की कौन हैं टॉप-3 खुफिया एजेंसियां, जानें UP बना क्राइम कैपिटल : हर साल 400 लोगों की पुलिस कस्टडी में मौतें, NHRC की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हत्या-अपहरण में देश में नंबर-1

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜