काबुल से माया, रूबी और बॉबी वापस आए!

ADVERTISEMENT

काबुल से माया, रूबी और बॉबी वापस आए!
social share
google news

99 कमांडो, तीन खोजी कुत्ते आए वापस

तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से आईटीबीपी के 99 कमांडों की एक टुकड़ी तीन खोजी कुत्तों के साथ सेना के एक विमान से वापस वतन आ गई है। विमान मंगलवार को गाजियाबाद के एयरबेस पर उतारा गया । इसमें सबसे खास बात ये है कि इस मुसीबत और अफरा-तफरी के वक्त में भी दूतावास के कर्मचारी और राजदूत ने काबुल से जब भारतीयों को लेकर वापस आ रहे तो उनमें तीन खोजी कुत्ते भी शामिल थे जिन्हें अंग्रेजी में Sniffer Dogs कहते हैं। इनको इनके नाम हैं माया, रूबी और बॉबी जो कि भारतीय दूतावास में तैनात थे। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में लगे भारतीय दूतावास के लोग इन्हें अपने साथ लाना नहीं भूले।

विमान हिंडन IAF बेस पर उतरा था

ADVERTISEMENT

फिलहाल तीनों खोजी कुत्तों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। माया, रूबी और बॉबी को गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना हवाई अड्डे पर उतरे थे। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में भारत ने अपने दूतावास को पूरी तरह से बंद कर दिया है।बता दें, काबुल से भारतीय अधिकारी मंगलवार को गुजरात पहुंचे। जहां से उन्हें दिल्ली लाया गया। काबुल से लौटने वालों में 99 आईटीबीपी के कमांडो और तीन स्नीफर डॉग शामिल हैं। सभी तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से मंगलवार को हिंडन आईएएफ बेस पर उतरे हैं।वतन वापसी के बाद सभी को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटीन किया गया है। कमांडो अपने साथ अपने निजी हथियार जिसमें बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट, संचार उपकरण, गोला-बारूद सारा सामान वापस लेकर आए हैं।

कुल 300 जवान तैनात थे

ADVERTISEMENT

जवानों के दिल्ली पहुंचने के बाद आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया, "इसके साथ ही अफगानिस्तान में चार वाणिज्य दूतावासों और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए तैनात हमारी पूरी टुकड़ी वापस आ गई है।" ITBP ने अफगानिस्तान में दूतावासों और राजनयिकों की सुरक्षा में 300 से ज्यादा कमांडो को तैनात किया था। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जो लोग भी वहां रह गए हैं उन्हें लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। सभी को तेजी के साथ वापस भारत लाया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜