पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके 6 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, फेस्टिव सीजन और पॉलिटिकल रैलियां थीं निशाने पर!

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके 6 संदिग्ध आतंकी  गिरफ्तार, फेस्टिव सीजन और पॉलिटिकल रैलियां थीं निशा...
social share
google news

दिल्ली से तनसीम हैदर और अरविंद ओझा की रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. जांच एजेंसियों ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध आरोपी भारत में रहकर कई आतंकी साजिश रच रहे थे. बताया जा रहा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कई शहरों में ब्लास्ट करने की मुख्य साजिश थी. इसके साथ ही कई पॉलिटिकल रैलियां भी निशानें पर थीं. जिसमें ये धमाका कर सकते थे. हालांकि, इस इनपुट पर जांच एजेंसियां अभी काम कर रहीं हैं.

दिल्ली के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि जांच एजेंसियों से ये जानकारी मिली थी कि कई राज्यों में आतंकी हमले होने की साजिश रची जा रही है. इसी सूचना पर काम करते हुए 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENT

इनमें से दो संदिग्ध आतंकी बॉर्डर पार कर इसी साल आए थे. इन्हें बकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. समीर नामक एक संदिग्ध महाराष्ट्र से पकड़ा गया है. वहीं, दो आरोपी दिल्ली से पकड़े गए हैं. जबकि 3 संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस ने दबोचा है.

इनमें से दो संदिग्ध आतंकी ऐसे हैं जो अप्रैल में शिप के जरिए मस्कट गए थे. वहां से फिर पाकिस्तान पहुंचे थे. पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने के बाद ये इंडिया में आकर साजिशरच रहे थे. इनके ग्रुप में 14-15 लोग शामिल हैं. सभी ट्रेंड हैं.

ADVERTISEMENT

स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन डी-कंपनी से भी रहा है. ये मॉड्यूल आईएसआई के नेतृत्व में साजिश रच रहा था. इनके निशाने पर खासतौर पर फेस्टिवल सीजन हैं. ये आतंकी खासतौर पर देश के त्यौहारों के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

ADVERTISEMENT

इस दौरान ब्लास्ट करने के लिए कई शहरों को चिन्हित भी कर लिया था. इसी बारे में इनपुट मिला था. जिसक बाद टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इस सूचना को कन्फर्म किया गया. इसके बाद दो पाकिस्तानी मूल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜