अफ़ग़ान में सरकार बनाने की तैयारी में तालिबान, इन 6 देशों को भेजा गया न्यौता
6 friends of Taliban
ADVERTISEMENT
तो तालिबान (Taliban) ने अब अफगानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बाकायदा अब तालिबान ने तुर्की, चीन, रूस, ईरान, पाकिस्तान और कतर को न्योता भेजा गया है। ये सभी देश लगातार तालिबान का समर्थन करते आए हैं और अब जब सरकार बन रही है तो इन्हें न्योता भी भेजा गया है।
अमेरिका से है लगभग सभी देशों की दुश्मनी
तालिबान द्वारा जिन देशों को न्योता भेजा गया है, उनमें से कतर को छोड़ दें तो बाकी सभी की किसी ना किसी तरह से अमेरिका के साथ दुश्मनी है। अमेरिका ने तालिबान के साथ जो बातचीत की, वह भी कतर के दोहा में ही हुई थी। चीन-रूस के साथ अमेरिका की कोल्ड वॉर जारी है, पाकिस्तान-ईरान पर भी अमेरिका कई तरह के प्रतिबंध लगाता आया है। तुर्की के साथ भी ट्रंप प्रशासन के दौरान हालात आर-पार वाले हो गए थे। अब बाइडेन के समय में भी चीजें ज्यादा बदली नहीं है।
ADVERTISEMENT
तो जल्द बनेगी अफगानिस्तान में सरकार
मुल्ला बरादर को तालिबानी सरकार का प्रमुख बनाया जा सकता है, जबकि मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजादा को सुप्रीम लीडर बनाया जा सकता है। तालिबान द्वारा लंबे वक्त से सरकार बनाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, दो-तीन बार ऐलान टाल दिया गया। माना जा रहा था कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर कुछ विवाद चल रहा है, लेकिन अब तालिबान फिर से जल्द सरकार गठन के संकेत दे रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT