'पंजशीर पर हमला करने आए 350 तालिबानी लड़ाके ढेर, 40 कैद में' : नॉर्दर्न एलायंस का दावा
America के जाने के बाद नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान में हुई मुठभेड़, 350 लड़ाकों के मरने और 40 को कैद करने की खबर, Get latest updates of Taliban news, crime news in Hindi and cirme stories on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
नॉर्दर्न एलायंस ने तालिबान को खदेड़ दिया है। ट्विटर पर नॉर्दर्न एलायंस की ओर से दावा किया गया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया है, जबकि 40 से अधिक को कब्जे में ले लिया गया है। इस दौरान कई अमेरिकी वाहन, हथियार हाथ लगे हैं। इससे पहले जानकारी आई थी कि मंगलवार रात को भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की, जहां उसका मुकाबला नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों से हुआ।
इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी, तब करीब 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर थी।
ADVERTISEMENT