तालिबान अफगानियों को अफगानिस्तान से जाने को मना कर रहे हैं लेकिन हमें हकीकत पता है
भारत ने रविवार को इंडियन एयरफोर्स का विमान AC17 ग्लोबमास्टर काबुल से 107 भारतीयों सहित 168 लोगों को सुरक्षित India वापस लाया गया, 500 से भी ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है
ADVERTISEMENT
दिल्ली से संवाददाता अभिषेक भल्ला की रिपोर्ट
तालिबान से बचकर आए ये वही लोग हैं जिन्हें तालिबान शुक्रवार रात अपने साथ ले गए थे। उस वक्त सब लोग बेहद खौफजदा थे किसी को समझ नहीं आ रहा था कि तालिबान से बचकर अफगानिस्तान से निकल पाएंगे या नहीं लेकिन एयरपोर्ट तक पहुंचने की जद्दोजहद और तालिबान से मोलभाव के बाद आखिरकार ये लोग भारत पहुंच ही गए।
भारतीय दूतावास में काम करने वाले एक अफगानी नागरिक के मुताबिक, “ हम सबको तालिबान सिक्युरिटी स्टेशन लेकर गया था, वो हमारे नाम लिख रहे थे, पूछ रहे थे कि कौन अफगान और कौन हिंदुस्तानी, वो अफगानी लोगों को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दे रहे थे, वो उन्हें विश्वास दिला रहे थे कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है लेकिन हमें हकीकत पता है, तालिबान के साथ बातचीत के बाद उन्होंने हमें जाने की इजाजत दे दी”
ADVERTISEMENT
पहले 150 भारतीयों के अगवा होने की सूचना आई थी ये वही लोग हैं जिन्हें तालिबान पूछताछ के लिए अपने साथ ले गया था।
अंधकारमय भविष्य
ADVERTISEMENT
अभी तक काबुल के एयरपोर्ट के बाहर लोगों की भारी भीड़ है। हर कोई अफगानिस्तान से निकलना चाहता है क्योंकि उन्हें पता है यहां पर भविष्य अंधकारमय है। भारतीय दूतावास में काम करने वाले अफगानी नागरिक के मुताबिक हाल में ही तालिबान ने भारतीय दूतावास में काम करने वाले कुछ अफगानी कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। अगर आपके पास अच्छी कार है तो तालिबान उसे आपसे छीन लेंगे।
ADVERTISEMENT
अगर आपने पूर्व अफगान सरकार में अच्छे ओहदे पर काम किया है या फिर आप पैसे वाले हैं तो मुसीबत और बड़ी हो जाती है। कुछ लोग तालिबान के नाम पर प्लेन कपड़ों में घरों में घुस आते हैं और लूटपाट करने के बाद फरार हो जाते हैं।
काबुल से आने वाले 168 लोगों में 50 अफगानी नागरिक भी शामिल हैं । रविवार को 300 से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से लाया गया है। केवल इंडियन एयरफोर्स ही नहीं बलकि बहुत सारे लोगों को तजाकिस्तान और दोहा के रास्ते भी भारत लाया गया है।
एयर फोर्स के विमान में आने वालों में अफगानिस्तान के दो सिख सांसद भी शामिल हैं। अफगानिस्तान का हाल बताते हुए सांसद नरेन्द्र सिंह खालसा की आंखे भर आईं उनके मुताबिक तालिबान उनके घर आए और सबकुछ लेकर चले गए।
उन्होंने बीस साल में जो कमाया था वो सबकुछ चला गया। दूसरी सांसद अनारकली कौर के मुताबिक पिछले हफ्ते तक वो अपने दफ्तर में काम कर रही थीं लेकिन दो घंटे में सबकुछ बदल गया। उनका कहना है कि अफगानिस्तान में सभी लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और सरकार ने उनकी काफी मदद की है।
अभी तक 500 से भी ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। आने वाले वक्त में अफगानिस्तान में फंसे और भी भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
ADVERTISEMENT