150 भारतीयों के अगवा होने की खबर से मचा हड़कंप दोपहर होते-होते सामने आ गई पूरी घटना की सच्चाई!

ADVERTISEMENT

150 भारतीयों के अगवा होने की खबर से मचा हड़कंपदोपहर होते-होते सामने आ गई पूरी घटना की सच्चाई!
social share
google news

पता चला कि काबुल एयरपोर्ट पर जमा 150 से भी ज्यादा लोगों को तालिबान के आतंकी जबरदस्ती अपने साथ ले गए हैं। इस खबर की पुष्टि के लिए भारत सरकार ने ना केवल काबुल में भारतीय दूतावास के लोगों से संपर्क किया बलकि सरकार की ओर से वहां पर तालिबान से भी बात की गई।

पता चला ऐसा जरुर हुआ है कि एयरपोर्ट पर जमा कई लोगों को तालिबान अपने साथ लेकर गया है। ये भी पता चला कि तालिबान इन लोगों के लेकर एयरपोर्ट के अंदर बनी एक महफूज जगह पर लेकर गया और वहां पर इन सब लोगों के पासपोर्ट की जांच की गई।

यहां पर जमा सभी लोग भारत और दूसरे देश जाने वाले भारतीय और अफगानी थे। दरअसल काबुल में कमर्शियल फ्लाइट बंद हैं और कई देशों के विमान अपने नागरिकों को निकालने के लिए अपने विमान भेज रहे हैं। इसके लिए पहले वहां पर तालिबान और अमेरिकी प्रशासन के लोगों से बात करनी पड़ती है।

ADVERTISEMENT

ESCAPE FROM TALIBAN जब भारत की बेटी ने उतारा तालिबान को मौत के घाट

बताया जा रहा है एयरपोर्ट पर जमा भारतीय भी वहां इस उम्मीद में पहुंचे थे कि उनकी वतन वापसी हो जाएगी। रात के वक्त वहां पर तालिबान आतंकी पहुंचे और उन्होंने सभी लोगों को एयरपोर्ट से बाहर एक गैराज में शिफ्ट करा दिया।

जब भारतीय के अगवा होने की खबर फैली तो सरकार ने भी अपनी ओर से पता लगाने का प्रयास किया और तब जाकर तालिबान की तरफ से बयान आया कि उन्होंने किसी को अगवा नहीं किया है और फिर दोपहर होते-होते तालिबान सभी लोगों को लेकर दोबारा एयरपोर्ट पहुंच गया।

ADVERTISEMENT

इस बीच अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहे कई पत्रकार भी इस खबर की पुष्टि करने में लग गए और उनकी तरफ से भी बाद में बताया गया कि सभी के सभी भारतीय सुरक्षित हैं। फिलहाल भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश में लगी हुई है।

ADVERTISEMENT

सरकार के मुताबिक अभी तक किसी भी भारतीय को अफगानिस्तान में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्हें उम्मीद है कि तालिबान अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। जल्द ही अफगानिस्तान से भारतीय लोगों को लाने के लिए विमान भेजा जा रहा है।

अरबों डॉलर हैं अफ़ग़ान के पास, लेकिन तालिबान उसे छू भी नहीं सकता, जानें क्यों?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜