
Sidhu Moose Wala Murder : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज भोग और अंतिम अरदास है। पंजाब के मानसा अनाज मंडी में अंतिम अरदास की तैयारी गई है। बताया जा रहा है कि करीब एक लाख लोग मूसेवाला के अंतिम अरदास में शामिल हो सकते हैं। मूसेवाला के परिवार की तरफ से नौजवानों से ख़ास अपील की गई है कि वो पगड़ी बांध कर भोग में शामिल हो।
मानसा में मूसेवाला की समाधि बनाई जा रही है। इसे देखने मूसेवाला के फैन्स लगातार वहां पहुंच रहे हैं। अभी तक पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कुछ शूटर्स की पहचान हुई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की थी। पहले गृहमंत्री अमित शाह भी मूसेवाला के परिजनों से मिल चुके है।