
सिद्धू मूसेवाला (SIDDHU MOOSEWALA) को क्या पहले से ही पता थी अपनी मौत की असली तारीख. चौंकिए मत हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमारे पास जो जानकारी आई है वो आपको हैरानी में डाल सकती है.
दरअसल एक टीवी इंटरव्यू में अमेरिका के आर्म्स डीलर विक्की मान सलौदी जो की अमेरिकी सेना को हथियार भी देते हैं उन्होंने खुलासा किया है कि स्नैप चेट के ज़रिए सिद्धू मूसेवाला ने उनसे बॉडी आर्मर यानी बुलेट प्रूफ जैकेट मंगवाई थी. विक्की ने बताया कि उन्होंने मूसेवाला को दो तरह के जैकेट के बारे में जानकारी दी थी. उन्हें दो तरह की सॉफ्ट और हार्ड बुलेट प्रूफ जैकेट की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद मूसेवाला ने हार्ड बुलेट प्रूफ जैकेट को पसंद किया था.