
पंजाब से सतेंदर चौहान की रिपोर्ट
Sidhu Moosewala Death Case : सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moose wala) केस में पुलिस के हाथ एक खास CCTV फुटेज हाथ लगा है. जिसमें दो संदिग्ध गैंगस्टर (Gangster) दिखाई दे रहे हैं. ये सीसीटीवी फुटेज एक पेट्रोल पंप से मिला है. ये पेट्रोल पंप हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बीसला में है.
ये जानकारी मिली है कि बोलेरो गाड़ी वाले गैंगस्टर वहां पर तेल डलवाने के लिए आए थे. अभी ये अंदेशा जताया जा रहा है कि ये वही गाड़ी जिसमें सवार होकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया.
Sidhu Moosewala Today Update news : ये भी पता चला है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Singer Murder Case) से कुछ समय पहले ही ये गैंगस्टर गाड़ी में तेल डलवाए थे. दोनों संदिग्ध गैंगस्टर सोनीपत के बताए जा रहे हैं.
दावा ये भी किया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर जो एक गैंगस्टर गाड़ी से उतरा था उसका नाम जांटी है. जबकि दूसरा गैंगस्टर पर्वत फौजी हो सकता है.
CCTV के जरिए नाम और पहचान की जानकारी होने पर अब पुलिस इनकी कुंडली खंगाली रही है. पुलिस की जांच में ये जानकारी भी मिली है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिस बोलेरा का इस्तेमाल हुआ था वो राजस्थान के सीकर से आई थी.