मरे हुए दादा के कागजों पर खरीदा सिम हर रोज बनाता था 82 औरतों को अपना शिकार
Youth arrested for harassing 82 women
ADVERTISEMENT
ये पूरा मामला पुलिस की नजर में तब आया जब ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली 26 साल की एक महिला शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कोई लड़का उन्हें गंदे वीडियो कॉल करता है और अश्लील मैसेज के साथ गंदी तस्वीरें भी भेजता है।
मामले को ग़ाज़ियाबाद की साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया। साइबर सेल ने जब अपनी तफ्तीश की पता चला कि जिस शख्स के नाम पर सिम खरीदा गया है उसकी मौत हो चुकी है।
उसके परिवार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने परिवार के ही एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए लड़के का नाम सोनू चौधरी है और उसकी उम्र 22 साल है। सोनू के फोन को जब खंगाला गया तो पुलिस हैरान रह गई।
ADVERTISEMENT
पुलिस तो एक महिला की शिकायत पर इस केस की तफ्तीश में लगी थी लेकिन जब उसका फोन देखा गया तो उसने एक दो नहीं बलकि 82 महिलाओं के नंबर पुलिस को मिले जिन्हें वो अश्लील मैसेज किया करता था।
पूछताछ में सोनू ने बताया कि पांच साल पहले उसके दादा की मौत हो गई थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उसने इंदिरापुरम इलाके में नारियल बेचने का काम किया था। उसने नारियल पानी के लिए तमाम स्टिकर इंदिरापुरम के अलग-अलग इलाकों में लगाए थे।
ADVERTISEMENT
शिकायत करने वाली महिला ने भी दूसरी लहर के दौरान सोनू से अपने बीमार पिता के लिए नारियल पानी मंगाया था। महिला का नंबर आने के बाद सोनू ने उसे फोन कर उसका नाम पूछा और इसके कुछ दिन बाद से ही उसे अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक वीडियो कॉल करना शुरु कर दिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक सोनू महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट भी ले लिया करता था। इसके बाद वो इन तस्वीरों को महिलाओं को भेजता और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
पुलिस को लगता है कि सोनू अब तक कई महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर पैसे भी वसूल चुका है। हालांकि अभी तक शिकायत करने वाली महिला के अलावा कोई महिला सोनू की करतूतों की शिकायत लेकर सामने नहीं आई है।
पुलिस ने सोनू को आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक बार इसकी गिरफ्तारी की खबर मीडिया में आएगी तो उन्हें उम्मीद है इसकी हरकतों का शिकार हुई और भी लड़कियां और महिलाएं सामने आएंगी।
महिलाओं को ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को भी अपना नंबर किसी के साथ शेयर करते वक्त सावधान रहना चाहिए। और अगर वो इस तरह की किसी वारदात का शिकार बन रही हैं तो उसे तुरंत पुलिस के पास रिपोर्ट करें ताकि वक्त रहते ऐसे सिरफिरों का इलाज किया जा सके।
तीन साल से बीवी से बनाई थी दूरी, GAY डेटिंग ऐप पर पति के प्रोफाइल से खुली पोल, जानें पूरा मामलाADVERTISEMENT